उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: फैशन डिजाइनर छात्रा पर ब्लेड से हमला, आरोपी फरार

राजधानी के गाजीपुर थाना क्षेत्र में फैशन डिजाइनिंग की छात्रा पर तीन अज्ञात बदमाशों ने ब्लेड से हमला कर दिया. हमले से छात्रा के हाथ और गले में गहरे निशान हो गए. घायल अवस्था में छात्रा को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

गाजीपुर थाना.

By

Published : Jul 17, 2019, 10:11 PM IST

लखनऊ:थाना गाजीपुर इलाके में तीन शोहदों ने एक फैशन डिजाइनर छात्रा को रास्ते में रोक कर ब्लेड से हमला कर दिया. छात्रा को मरा हुआ जानकर हमलावर मौके से फरार हो गए. छात्रा का लोहिया अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. पीड़िता के पिता ने थाने में तहरीर देकर मदद की गुहार लगाई है.

छात्रा पर बदमाशों ने किया ब्लेड से हमला.
क्या है पूरा मामला-
  • मामला थाना गाजीपुर इलाके का है.
  • मूल रूप से बहराइच की रहने वाली लड़की लखनऊ में रहकर फैशन डिजाइनिंग का कोर्स कर रही है.
  • लड़की के पिता बहराइच में सरकारी कर्मचारी हैं.
  • छात्रा सुबह अपने घर से फैशन डिजाइनिंग इंस्टीट्यूट के लिए निकली थी.
  • रास्ते में उसको तीन बेखौफ बदमाशों ने रोक लिया और धारदार ब्लेड से उस पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया.
  • आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने इस पूरी घटना की जानकारी क्षेत्रीय पुलिस को दी.
  • मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल छात्रा को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया.
  • छात्रा की हालत काफी गंभीर बनी हुई है.
  • पीड़िता के पिता ने तीन अज्ञात हमलावरों के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज कराई है.

छात्रा पर हुए हमले को गंभीरता से लिया गया है. अपराधियों की गिरफ्तारी जल्द की जाएगी.
-राजीव कृष्ण, एडीजी जोन, लखनऊ

ABOUT THE AUTHOR

...view details