लखनऊ : निर्वाचन क्षेत्र और विभाग का क्या हाल है मंत्री जी? यह सवाल कहीं और नहीं, बल्कि बीजेपी दफ्तर में सुनाई पड़े हैं. दरअसल सियासी उलटफेर की अटकलों के बीच लखनऊ पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष ने योगी के मंत्रियों से एक-एक करके बात की. उन्होंने जमीनी हकीकत जानी. बीएल संतोष ने मंत्रियों के निर्वाचन क्षेत्र, प्रभार वाले जिले और विभाग की स्थिति के बारे में जानकारी हासिल की. इसके साथ ही उनका कुशलक्षेम भी पूछा. कुल मिलाकर मौजूदा समय की योगी आदित्यनाथ सरकार और यूपी भाजपा संगठन की संपूर्ण रिपोर्ट उनके पास है. इसी रिपोर्ट के आधार पर शीर्ष नेतृत्व 2022 के एजेंडे पर मंथन करेगा. विधानसभा चुनाव में जीत सुनिश्चित करने के लिए केंद्रीय नेतृत्व कोई भी कदम उठाने से गुरेज नहीं करेगा.
विधानसभा चुनाव में जुटने के लिये कहा गया
योगी के मंत्रियों से बीएल संतोष ने जमीनी हकीकत जाना - yogi adityanath government
उत्तर प्रदेश की राजनीति में इन दिनों काफी गहमा-गहमी देखी जा रही है. भाजपा के राष्ट्रीय संगठन मंत्री बीएल संतोष लखनऊ में हैं और वो योगी सरकार के मंत्रियों से एक-एक कर बात कर रहे हैं.
राज्य में पंचायत चुनाव अभी सम्पन्न भी नहीं हुए हैं और भाजपा विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है. भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष ने सोमवार से ही मंत्रियों से मिलने का सिलसिला शुरू कर दिया था. सोमवार को उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह और चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना को बुलाकर बातचीत की. दर्जन भर मंत्रियों से आज उन्होंने एक-एक करके मुलाकात की. मंत्रियों से मिले इनपुट के आधार पर कहा जा सकता है कि इस दौरान बीएल संतोष ने विधानसभा चुनाव को ही केंद्र बिंदु में रखा. इसीलिए उन्होंने मंत्रियों के निर्वाचन क्षेत्र से लेकर प्रभार वाले जिले तक विस्तार से चर्चा की. सरकार में उनके विभाग के बारे में भी जानकारी हासिल की है. इसके साथ ही सभी मंत्रियों को विधानसभा चुनाव में अभी से जुड़ने के लिए कहा गया है.
अपने निर्वाचन क्षेत्र में कितना समय बिताते हैं मंत्री जी ?
योगी सरकार में समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री बीएल संतोष से मिलकर जब बाहर निकले तो उनसे संगठन और सरकार में किसी प्रकार के बदलाव की चर्चा या फिर कोई संकेत मिलने की बात पूछी गई तो उन्होंने कहा कि इस तरह की कोई भी बात नहीं हुई है. संगठन मंत्री ने हम लोगों के स्वास्थ्य के बारे में, घर परिवार के बारे में हालचाल पूछा. उन्होंने हमारे विधानसभा क्षेत्र के बारे में भी पूछा कि अपने विधानसभा क्षेत्र में जाते हैं ? लेकिन हम अपनी तरफ से उन्हें विभाग की उपलब्धियां भी बताना चाह रहे हैं.
चर्चा में रही केशव की मुलाकात
मंगलवार को योगी सरकार के दर्जनभर मंत्रियों ने एक-एक करके भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष से मुलाकात की. इन सभी मंत्रियों में से डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की मुलाकात सबसे ज्यादा चर्चा में रही. दरअसल भाजपा के प्रदेश मुख्यालय पर सबसे पहले करीब सुबह नौ बजे केशव प्रसाद मौर्य पहुंचे. उनकी बीएल संतोष के साथ करीब डेढ़ घंटे की मुलाकात चली. प्रदेश में सियासी अटकलों और केशव प्रसाद मौर्य के कद को देखते हुए माना जा रहा है कि उनसे सरकार और भाजपा संगठन के बारे में संपूर्ण रिपोर्ट ली गई है. आगामी विधानसभा चुनाव पर भी उनके साथ चर्चा हुई. बैठक से निकलने के बाद उन्होंने इस बात की पुष्टि भी की. केशव प्रसाद मौर्य ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर यह बैठकें कर रही है. उन्होंने दावा किया कि आने वाले चुनाव में भाजपा एक बार फिर 300 से अधिक सीटें जीतने जा रही है.
इन मंत्रियों ने की मुलाकात
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, दिनेश शर्मा, मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह, अनिल राजभर, अशोक कटारिया, सिद्धार्थ नाथ सिंह, श्रीकांत शर्मा, सुरेश खन्ना, जय प्रताप सिंह, रमापति शास्त्री, ब्रजेश पाठक, सतीश द्विवेदी, गुलाबो देबी, स्वामी प्रसाद मौर्य ने भी बीएल संतोष से मुलाकात की.
इसे भी पढ़ें - मोदी के करीबी एके शर्मा की राह में योगी आदित्यनाथ बने सबसे बड़ा रोड़ा !