लखनऊ: नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर से जनता के बीच जाने का फैसला किया है. बीजेपी नेतृत्व ने नई रणनीति बनाते हुए तय किया है कि 28 जनवरी से बीजेपी के कार्यकर्ता और नेता जनता के बीच जाएंगे और CAA की सच्चाई लोगों को बताएंगे. साथ ही विपक्ष के द्वारा CAA को लेकर फैलाए जा रहे भ्रम और झूठ का भी पर्दाफाश करेंगे.
यह है अभियान चलाने की वजह
भारतीय जनता पार्टी ने CAA को लेकर जगह-जगह हो रहे विरोध प्रदर्शन को लेकर रणनीति बनाई है. खासबात यह है कि CAA को लेकर जिस प्रकार से प्रदर्शन बढ़ रहे हैं, ऐसे में बीजेपी नेतृत्व चिंतित है. ज्यादा से ज्यादा लोगों तक अपनी बात पहुंचाने के लिए बीजेपी नेतृत्व ने 28 जनवरी से एक बार फिर अभियान चलाने का फैसला किया है.
कार्यकर्ताओं को दी गई बड़ी जिम्मेदारी
पार्टी के जो सक्रिय कार्यकर्ता हैं, उन्हें बूथ स्तर पर घर-घर जाकर CAA के बारे में जानकारी देने का टास्क दिया गया है. सभी कार्यकर्ताओं को 100-100 घरों में जाने का लक्ष्य दिया गया है. इसके साथ ही भाजपा कार्यकर्ता जिन घरों में जाएंगे, वहां के लोगों से मिस्ड कॉल के माध्यम से भी CAA का समर्थन कराने का काम करेंगे. भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश में 1 करोड़ से अधिक लोगों से CAA के समर्थन में मिस्ड कॉल कराने का लक्ष्य निर्धारित किया है.