लखनऊ:यूपी विधान परिषद की खाली 2 सीटों पर होनेवाले चुनाव को लेकर निवर्तमान यूपी बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि हम विधान परिषद की दोनों सीटों पर चुनाव लड़ने जा रहे हैं. गौरतलब है कि यूपी विधान परिषद की खाली दो सीटों के लिए सोमवार से नामांकन शुरू हो गये हैं. इन दो सीटों के लिए 11 अगस्त को मतदान होना है.
दरअसल, सपा एमएलसी अहमद हसन के निधन और ठाकुर जयवीर सिंह का कार्यकाल खत्म होने के कारण ये सीटें खाली हुई हैं. फिलहाल इन दोनों सीटों पर बीजेपी प्रत्याशियों की जीत तय मानी जा रही है. नामांकन करने की अंतिम तारीख 1 अगस्त है.