उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आज प्रदेश भर में कांग्रेस के खिलाफ प्रदर्शन करेगी बीजेपी - यूपी में पहली बार बीजेपी का प्रदर्शन

उत्तर प्रदेश में शनिवार को बीजेपी, कांग्रेस के खिलाफ प्रदर्शन करने जा रही है. इसे लेकर पार्टी की तरफ से दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं.

कांग्रेस के खिलाफ बीजेपी का प्रदर्शन.

By

Published : Nov 16, 2019, 4:10 AM IST

लखनऊ: यूपी में योगी सरकार बनने के बाद पहली बार प्रदेश भर में शनिवार को बीजेपी के कार्यकर्ता कांग्रेस और राहुल गांधी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए नजर आएंगे. प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने सभी जिलों में प्रदर्शन का आह्वान किया है.

कांग्रेस के खिलाफ बीजेपी का प्रदर्शन.

राहुल गांधी का झूठ आया सामने
प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि राफेल मामले पर पुनर्विचार संबंधी दायर याचिकाओं को खारिज करते हुए सर्वोच्च न्यायालय ने इसे गैर जरूरी और बेवजह बताया है. राफेल खरीद प्रक्रिया को सही और पारदर्शी बताने का फैसला सर्वोच्च न्यायालय ने दिसंबर 2018 में ही दे दिया था. इस मामले पर कांग्रेस पार्टी पहले ही अदालत में मुंह की खा चुकी है. फिर सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय के बाद राहुल गांधी का झूठ सामने आ चुका है.

यह भी पढ़ें: प्रयागराज में 19 नवम्बर को इंदिरा मैराथन का होगा आयोजन

राहुल गांधी को मांगनी चाहिए मांफी
स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि देश की रक्षा से जुड़े इस अहम मसले पर कांग्रेस के तत्कालीन अध्यक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव से पहले लगातार झूठ बोलकर देश की जनता को गुमराह करने की कोशिश की है. अब जब सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय के बाद राफेल मामले पर एक बार फिर सत्य सामने आ चुका है और पूरी पारदर्शिता पूर्ण सिद्ध हो गई है. राहुल गांधी और कांग्रेस को देश को गुमराह करने और मर्यादा हीन राजनीति करने के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए.


ABOUT THE AUTHOR

...view details