उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दलित वोट पर बीजेपी की नजर, अंबेडकर जयंती पर यूपी में पौने तीन लाख कार्यक्रम आयोजित - लखनऊ की खबरें

भारतीय जनता पार्टी ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती बहुजन समाज पार्टी से भी अधिक उत्साह के साथ मनाने की रणनीति बनायी है. यूपी में निकाय चुनाव होने वाले हैं. निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के लिए दलित वोट बहुत महत्वपूर्ण है.

etv bharat
डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती

By

Published : Apr 14, 2023, 5:53 PM IST

लखनऊः निकाय चुनाव से ठीक पहले डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती को भारतीय जनता पार्टी, बहुजन समाज पार्टी से भी अधिक उत्साह के साथ मनाने की रणनीति बनायी है. अनुसूचित जाति वर्ग के बीच अपनी पैठ बढ़ाने के लिए भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में लगभग पौने तीन लाख बूथों पर भाजपा के अंबेडकर जयंती संबंधित आयोजन किए जाएंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी इस मौके पर ट्वीट करके जयंती के मौके पर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को याद किया है.

निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के लिए दलित वोट बहुत महत्वपूर्ण है. 7 करोड़ वोटर में से अच्छी खासी संख्या दलितों की है. ऐसे में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती भाजपा के लिए और भी महत्वपूर्ण हो गई है. इसलिए भाजपा करीब पौने तीन लाख कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है. सह मीडिया प्रभारी हिमांशु दुबे ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी शुक्रवार को डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर पूरे प्रदेश में बूथ स्तर पर कार्यक्रम आयोजित कर बाबा साहेब को नमन किया. पार्टी द्वारा अपने स्थापना दिवस 6 अप्रैल से प्रारंभ हुए सामाजिक न्याय सप्ताह के अन्तर्गत शुक्रवार को बूथ स्तर पर बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया.

बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती पर पार्टी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पार्टी पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि और आयोग, बोर्डों के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सदस्य तथा पार्टी कार्यकर्ता सम्मिलित हुए. सभी जिला केन्द्रों पर बाबा साहेब अंबेडकर के व्यक्तित्व, कृतित्व पर व्याख्यान के कार्यक्रम आयोजित हुए. इनमें बाबा साहेब के जीवन पर चर्चा के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा अनुसूचित समाज के कल्याण के लिए किये गए अनेकों कार्य एवं भारत रत्न बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के सम्मान में लिए गए निर्णयों की व्यापक चर्चा हुई.

पढ़ेंः सीएम योगी आदित्यनाथ बोले, दूसरों दलों ने डॉक्टर अंबेडकर के नाम पर की राजनीति, पीएम मोदी ने पूरा किया सपना

ABOUT THE AUTHOR

...view details