लखनऊ:भारतीय जनता पार्टी ने एक पोस्टर के सहारे समाजवादी पार्टी पर दोहरा हमला किया. भाजपा के इस पोस्टर में सपा में गए स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी और सांसद संघमित्रा मौर्य और सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की पुत्रवधू अपर्णा यादव की तस्वीर है. इस पोस्टर में लिखा गया है कि सुरक्षा जहां बेटियां वहां. भाजपा पोस्टर के जरिए समाजवादी पार्टी पर कटाक्ष कर रही है कि उस पार्टी में महिला सुरक्षा नहीं है. स्वामी प्रसाद मौर्य भले ही सपा में चले गए हो लेकिन उनकी सांसद बेटी ने अभी भी भाजपा का दामन नहीं छोड़ा है.
गौरतलब है कि अपर्णा यादव ने बुधवार को दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है, उनकी सदस्यता भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारियों की मौजूदगी में हुई. इसके बाद में भाजपा और सपा के बीच वाक युद्ध शुरू हो गया. भाजपा ने समाजवादी पार्टी पर हमला किया कि सपा में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं, बेटियां सुरक्षित नहीं है. इसीलिए परिवार की भी महिलाएं और बेटियां भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो रही हैं. इसके जवाब में अखिलेश यादव ने प्रेस वार्ता में कहा कि समाजवादी कुनबा भारतीय जनता पार्टी तक बढ़ गया है. उन्होंने भाजपा में शामिल होने को लेकर अपर्णा यादव को बधाई दी थी.