उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रियंका कोटा नहीं गईं, यूपी में कर रही हैं सस्ती और खोखली राजनीतिः हरिश्चंद्र श्रीवास्तव - कांग्रेस पार्टी

यूपी के वाराणसी में कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के दौरे पर आने की भाजपा प्रदेश प्रवक्ता हरिश्चंद्र श्रीवास्तव ने आलोचना की है. उनका कहना है कि प्रियंका गांधी कोटा गईं नहीं और यूपी में सस्ती और खोखली राजनीति कर रही हैं.

etv bharat
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता हरिश्चंद्र श्रीवास्तव.

By

Published : Jan 10, 2020, 4:29 PM IST

लखनऊः भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस महासचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी के उत्तर प्रदेश के वाराणसी दौरे पर निशाना साधा है. बीजेपी ने कहा है कि कोटा से दूरी बनाने वाली प्रियंका गांधी सस्ती और खोखली राजनीति के लिए आ रही हैं और कांग्रेस की यूपी में जमीन खिसक चुकी है.

प्रियंका गांधी के दौरे की बीजेपी ने की आलोचना.

कांग्रेस दे रही उपद्रवियों का साथ: बीजेपी
बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता हरिश्चंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि प्रियंका गांधी अगर कोटा गई होतीं तो उन्हें पता होता कि क्या हालत हैं. वह सस्ती और खोखली लोकप्रियता के लिए उत्तर प्रदेश आ रही हैं. यूपी में कांग्रेस की जमीन समाप्त हो चुकी है. कांग्रेस की नेता दंगाइयों उपद्रवियों के समर्थन में उनसे ही मेल मुलाकात करनी है. प्रदेश की जनता उनसे पूछ रही है कि जिन्होंने यूपी का माहौल बिगाड़ा उन लोगों के साथ कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी क्यों खड़ी हैं, प्रियंका गांधी को इसका जवाब देना चाहिए.

इसे भी पढ़ें- वाराणसी: प्रियंका गांधी ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के छात्रों से की मुलाकात

उल्लेखनीय है कि कांग्रेस महासचिव व यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी आज वाराणसी दौरे पर हैं और उन्होंने CAA के दौरान हुए प्रदर्शन में प्रभावित लोगों से मुलाकात की है, जिसको लेकर भाजपा ने सवाल उठाए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details