उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

स्वतंत्र देव सिंह ने अखिलेश पर कसे तंज, कहाः मोदी और योगी के राज में लूटने वाले नहीं बख्शे जाते

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने शनिवार को कहा कि ये योगी और मोदी का शासन है. इसमें जो भी लूट का माल जमा करेगा उसको बख्शा नहीं जाएगा. भले ही वो खुद स्वतंत्र देव सिंह क्यों न हों.

By

Published : Dec 18, 2021, 7:07 PM IST

स्वतंत्र देव सिंह ने अखिलेश पर कसे तंज
स्वतंत्र देव सिंह ने अखिलेश पर कसे तंज

लखनऊःबीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह (BJP State President Swatantra Dev Singh) ने शनिवार को एसपी सुप्रीमो अखिलेश यादव (SP Supremo Akhilesh Yadav) के बयान पर तंज कसे हैं. उन्होंने कहा कि ये योगी और मोदी का शासन है, इसमें जो भी लूट का माल जमा करेगा, उसको बख्शा नहीं जाएगा. भले ही वो खुद स्वतंत्र देव सिंह क्यों न हों. अखिलेश यादव के सहयोगियों पर पड़े इनकम टैक्स के छापों (Income Tax Raids) को लेकर उन्होंने ये बातें कहीं. जिसपर अखिलेश यादव ने कहा था कि अब इनकम टैक्स विभाग भी चुनाव लड़ेगा.

वहीं निषाद पार्टी के अध्यक्ष डॉक्टर संजय निषाद और बीजेपी के बीच शुक्रवार को हुई रैली के बाद तल्खी सामने आ रही है. डॉक्टर संजय निषाद ने मीडिया को दिए अपने बयान में कहा कि बीजेपी को निषाद आरक्षण को लेकर गंभीरता से बात शुरु करनी होगी. इस मामले में उन्होंने सीएम योगी को पत्र भी लिखा है. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि निषाद पार्टी उनकी सहयोगी है, ये दोनों पार्टियां मिलकर चुनाव लडेंगे.

स्वतंत्र देव सिंह ने अखिलेश पर कसे तंज

इसके साथ ही स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि हमारी जनविश्वास यात्राएं 19 दिसंबर से शुरू होंगी. हमने विधानसभा चुनाव से पहले 2017 में यात्रा निकाली थी. तब जनता ने हमें आशीर्वाद दिया था. एसपी के गुंडाराज को पछाड़कर हमने सरकार बनाई थी. जिसके बाद हम सरकार का रिपोर्ट कार्ड लेकर जनता के बीच जाते रहे हैं.

स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि योगी सरकार में मैं कह सकता हूं कि न गुंडागर्दी और न भ्रष्टाचार है. पहले नियुक्तियां सैफई के लोग करवाते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं है. अब हम जनता के बीच उनका आशीर्वाद लेने जा रहे हैं.

उन्होंने कहा कि आजादी के बाद योगी और मोदी ने परिवारवाद, जातिवाद को खत्म किया है. परिवार ट्रस्ट चला सकते हैं, मगर राजनैतिक दल नहीं. हमारे यहां बूथ स्तर का कार्यकर्ता पार्टी को चलाता है. इसलिए आज वंशवाद की पार्टी धराशाई हुई है. आज की तारीख में गरीबों के एकाउंट में सीधे लाभ पहुंच रहा है. आज अनाज बिना बिचौलियों के लोगों के घर तक पहुंच रहा है. पिछली बार इस राज्य में सड़क खराब थी. उन्होंने कहा कि अब आप लखनऊ से गाजीपुर और गाजीपुर से गोरखपुर जाइये शानदार कनेक्टिविटी मिलती है. काशी विश्वनाथ कॉरिडोर से बनारस के लोगों को बहुत बड़ा रोजगार मिला है.

इसे भी पढ़ें- शाहजहांपुर में बोले पीएम मोदी- UP+YOGI = बहुत UPYOGI

उन्होंने प्रियंका गांधी और राहुल गांधी के अमेठी दौरे को लेकर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी चुनाव हारने के ढाई साल बाद अमेठी पहुंचे हैं. इससे पता चलता है कि उनको अमेठी की कितनी चिंता है. कांग्रेस देश विरोधी और हिंदू विरोधी पार्टी है. जिसका चरित्र लंबे समय से सामने आता रहा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details