लखनऊ: गृह मंत्री अमित शाह ने पूरे देश में एनआरसी लागू होने की बात कही है. इस विषयों को लेकर अलग-अलग राजनीतिक पक्षों के लोगों के अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. वहीं बीजेपी का कहना है कि एनआरसी लागू होना देश के लिए लाभकारी है और जिन नेताओं द्वारा इसका विरोध किया जा रहा है वह सस्ती राजनीति कर रहे हैं.
जानकारी देते समीर सिंह, बीजेपी प्रवक्ता.
अमित शाह ने लागू किया एनआरसी
- गृहमंत्री अमित शाह ने पूरे देश में एनआरसी लागू करने की बात कही है.
- उनका कहना हैं कि पूरे देश में एनआरसी लागू होने के बाद एकरूपता आ जाएगी.
- ममता बनर्जी इसका लगातार विरोध कर रही हैं.
इसे भी पढ़ें:- लखनऊ: बीजेपी महानगर अध्यक्ष बनते ही राजनैतिक कॅरिअर पर लग जाता है विराम!
- बीजेपी का कहना है कि ममता बनर्जी सस्ती राजनीति कर रही हैं.
- एनआरसी लागू होने के बाद देश विरोधी लोग जिनसे देश को खतरा है उनकी पहचान की जा सकती है.
- सरकार के इस कदम से किसी भी देशवासी को कोई खतरा नहीं है.
बीजेपी प्रवक्ता समीर सिंह ने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह ने एनआरसी लागू करने की बात को कह कर या सिद्ध कर दिया कि वह जो कहते हैं वह कर के दिखाते हैं. वहीं गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि प्रदेश में एनआरसी लागू होगी जिसका विरोध शुरू से ही तृणमूल कांग्रेस के द्वारा किया जा रहा है.