उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भाजपा संगठन चुनाव: डेढ़ लाख बूथों पर चुनाव सम्पन्न, अध्यक्ष निर्वाचित - लखनऊ

भारतीय जनता पार्टी ने अपने संगठन को मजबूत करने के लिए सदस्यता अभियान चलाया और फिर उसके बाद संगठन के चुनाव कराने की प्रक्रिया पूरी की गई. अपने संगठन को मजबूत करने के उद्देश्य से संगठन के चुनाव कराने का फैसला किया और बूथ मंडल और जिला इकाइयों के चुनाव कराने की तैयारी की गई.

भाजपा संगठन चुनाव

By

Published : Sep 25, 2019, 7:56 PM IST

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी के संगठन चुनाव के अंतर्गत बूथ अध्यक्षों के चुनाव संपन्न हो गए हैं. 18 सितंबर से शुरू हुई बूथ अध्यक्षों की चुनाव प्रक्रिया पूरी हो गई. चुनाव प्रक्रिया के अंतर्गत अध्यक्ष निर्वाचित हो गए हैं. अब मंडल और जिला समितियों के चुनाव अक्टूबर और नवंबर महीने में आयोजित किए जाएंगे.

प्रदेश के डेढ़ लाख बूथों पर भाजपा संगठन चुनाव संपन्न.

भारतीय जनता पार्टी के संगठनात्मक चुनाव के अंतर्गत शुरू हुई चुनाव प्रक्रिया के तहत अब तक बूथ इकाइयों के चुनाव पूरे हुए हैं. प्रदेश सरकार के मंत्री और प्रदेश भाजपा के चुनाव प्रभारी आशुतोष टंडन उर्फ गोपाल जी ने ईटीवी से बात करते हुए यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि बहुत ही पारदर्शी तरीके से सभी बूथ इकाइयों के चुनाव पूरे हुए और डेढ़ लाख बूथों पर अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं. इन सभी लोगों की सूची जारी करने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी. बूथ समितियों के चुनाव के बाद अब मंडल समितियों के चुनाव हुआ. इसके बाद जिला इकाइयों के चुनाव की प्रक्रिया अक्टूबर और नवंबर महीने में पूरी होगी.

इसे भी पढ़ें-चिन्मयानंद प्रकरण: एसआईटी ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, पीड़िता ने रंगदारी की बात स्वीकारी

भारतीय जनता पार्टी के संगठन चुनाव के अंतर्गत बूथ समितियों के चुनाव पूरे कराए गए हैं. उपचुनाव के चलते करीब 15हजार बूथों पर चुनाव नहीं हुए हैं. इसके अलावा डेढ़ लाख बूथों में पार्टी के अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं. अब इन सभी जगहों पर चुनाव के बाद सूची जारी होगी और फिर वह सार्वजनिक की जाएगी. इसके बाद मंडल इकाइयों के युवा जिला इकाइयों के चुनाव की प्रक्रिया अक्टूबर और नवंबर में आयोजित होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details