लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी के संगठन चुनाव के अंतर्गत बूथ अध्यक्षों के चुनाव संपन्न हो गए हैं. 18 सितंबर से शुरू हुई बूथ अध्यक्षों की चुनाव प्रक्रिया पूरी हो गई. चुनाव प्रक्रिया के अंतर्गत अध्यक्ष निर्वाचित हो गए हैं. अब मंडल और जिला समितियों के चुनाव अक्टूबर और नवंबर महीने में आयोजित किए जाएंगे.
भारतीय जनता पार्टी के संगठनात्मक चुनाव के अंतर्गत शुरू हुई चुनाव प्रक्रिया के तहत अब तक बूथ इकाइयों के चुनाव पूरे हुए हैं. प्रदेश सरकार के मंत्री और प्रदेश भाजपा के चुनाव प्रभारी आशुतोष टंडन उर्फ गोपाल जी ने ईटीवी से बात करते हुए यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि बहुत ही पारदर्शी तरीके से सभी बूथ इकाइयों के चुनाव पूरे हुए और डेढ़ लाख बूथों पर अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं. इन सभी लोगों की सूची जारी करने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी. बूथ समितियों के चुनाव के बाद अब मंडल समितियों के चुनाव हुआ. इसके बाद जिला इकाइयों के चुनाव की प्रक्रिया अक्टूबर और नवंबर महीने में पूरी होगी.