लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपने दो दिवसीय दौरे के पहले दिन गुरुवार को संगठन और सरकार के साथ महत्वपूर्ण बैठक की. नड्डा ने भाजपा कार्यकर्ताओं को सरकार के कामकाज को लेकर जनता के बीच जाने का मूलमंत्र दिया है. उन्होंने राज्य में प्रस्तावित पंचायत चुनाव और उसके बाद 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर मजबूत रणनीति बनाकर काम करने के लिए कहा है. नड्डा ने प्रदेश में योगी सरकार के कामकाज की सराहना करने के साथ ही संगठन द्वारा कोरोना काल मे किए गए सेवा कार्य की भी प्रशंसा की है.
बैठक की जानकारी देते प्रदेश महामंत्री अश्विनी त्यागी. बीजेपी के प्रदेश महामंत्री अश्विनी त्यागी ने बैठक के बाद पत्रकारों से बात की. उन्होंने बताया कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की केंद्र सरकार व प्रदेश की योगी सरकार के समन्वय से गांव, गरीब, किसान सहित सभी वर्गों की आर्थिक और सामाजिक खुशहाली की पटकथा लिखी गई है. नड्डा ने की योगी सरकार की तारीफ
जेपी नड्डा ने बैठक में उत्तर प्रदेश में विकास के नए आयाम गढ़ने के लिए प्रदेश सरकार की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि योगी सरकार पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय दर्शन को साकार रूप दे रही है. नड्डा ने संगठन और सरकार के सहयोग से अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति की खुशहाली के लिए बधाई भी दी.पार्टी के प्रदेश मुख्यालय पर जगत प्रकाश नड्डा ने प्रदेश सरकार के मंत्रियों के साथ बैठक की. उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह, राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह, दुष्यंत गौतम, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, डॉ दिनेश शर्मा, प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल, प्रदेश सह प्रभारी सत्या कुमार, सुनील ओझा, संजीव चौरसिया समेत अन्य नेता मौजूद रहे.
बीएल संतोष ने पदाधिकारियों के साथ की बैठक
त्यागी ने बताया की राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के दो दिवसीय दौरे के दौरान आज पहली बैठक पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष ने प्रदेश पदाधिकारियों के साथ की. पदाधिकारियों की बैठक में संगठनात्मक विषयों पर चर्चा करते हुए उन्होंने कोरोना काल में संगठन द्वारा किए गए सेवा कार्यो के लिए प्रदेश नेतृत्व को बधाई दी. उन्होंने कहा कि करोड़ों लोगों के बीच भोजन पैकेट, चरण पादुका, राशन का वितरण करके अंत्योदय के संकल्प को धरातल पर उतारने का काम किया है.
संगठन सरकार की प्रशंसा
बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष ने उत्तर प्रदेश को विकास पथ पर आगे बढ़ाने के लिए संगठन व सरकार के मिलकर कार्य करने की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के कार्यकर्ता बधाई के पात्र हैं, जिनके अथक परिश्रम से संगठन और सरकार ने विकास का मॉडल प्रस्तुत किया है.