उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जमीनों पर कब्जा कर रहे भाजपा के सांसद: अनुराग भदौरिया - उत्तर प्रदेश में भू माफिया

यूपी के लखनऊ में गुरुवार को सपा के प्रदेश प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार भू-माफियाओं पर कार्रवाई की बात कर रही है, लेकिन उनके ही विधायक और सांसद जमीनों पर कब्जा कर रहे हैं.

सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया
सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया

By

Published : Jan 28, 2021, 5:01 PM IST

लखनऊःसमाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि एक तरफ सरकार भू-माफियाओं पर कार्रवाई करने की बात कर रही है. वहीं दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी के सांसद व विधायक जमीनों पर कब्जा कर रहे हैं. यह बातें भाजपा के विधायक स्वयं कह रहे हैं.

किसान आंदोलन और यूपी में भू-माफियाओं पर बोले सपा प्रदेश प्रवक्ता अनुराग भदौरिया.

जमीनों पर हो रहा कब्जा
समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अनुराग भदौरिया का कहना है कि यूपी सरकार भू-माफियाओं पर कार्रवाई की बात कर रही है पर जिस तरह से बलिया के विधायक सुरेंद्र सिंह ने बलिया के सांसद पर जमीनों पर कब्जा करने के आरोप लगाए. उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि भाजपा के सांसद विधायक और पदाधिकारी जमीनों पर कब्जे कर रहे हैं. इसे रोक पाने में प्रदेश सरकार नाकाम साबित हो रही है. सपा प्रवक्ता का कहना है कि भाजपा अपने सांसदों विधायकों से जमीनों पर कब्जे करवा रही है.

गरीब किसानों पर जुल्म कर रही भाजपा
समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता का कहना है कि आंदोलन कर रहे किसानों पर लगातार जुल्म ढहाया जा रहा है. जबकि धन्ना सेठों को बचाया जा रहा है. सपा प्रवक्ता ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नसीहत देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री देश के विकास पर दिमाग लगाएं, शिक्षा बेरोजगारी पर दिमाग लगाएं, किसानों व गरीबों के बारे में सोचें जिससे देश का विकास हो सके.

बताते चलें कि बुधवार को बलिया में बैठक के दौरान भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह और सांसद वीरेंद्र सिंह ने एक-दूसरे पर जमकर आरोप लगाए. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. जिसको लेकर समाजवादी पार्टी ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details