उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अगर बेटा है दोषी तो उस पर हो कार्रवाई : सांसद कौशल किशोर - मोहनलालगंज

लखनऊ में भाजपा सांसद कौशल किशोर के बेटे को गोली मारने के मामले में पुलिस ने साले को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक आयूष ने खुद अपने ऊपर गोली चलवाई है. वहीं पूरे मामले पर सांसद कौशल किशोर का कहना है कि "अगर बेटे ने ऐसा किया है तो पुलिस जांच कर उसके खिलाफ कार्रवाई करे.

भाजपा सांसद कौशल किशोर
भाजपा सांसद कौशल किशोर

By

Published : Mar 3, 2021, 1:16 PM IST

Updated : Mar 3, 2021, 1:43 PM IST

लखनऊ: जिले के मड़ियाव थाना क्षेत्र में मोहनलालगंज भाजपा सांसद कौशल किशोर के 30 वर्षीय बेटे आयुष को गोली लगने के मामले में पुलिस ने नया खुलासा किया है. पुलिस के मुताबिक आयुष ने खुद पर गोली चलवाई है. गोली चलाने वाला आयुष का साला बताया जा रहा है.

भाजपा सांसद कौशल किशोर ने बताया घटनाक्रम
दोषियों पर हो सख्त कार्रवाईसांसद कौशल किशोर ने बताया कि "बेटे ने अपनी मर्जी से छह महीने पहले शादी की थी और वह शादी के बाद से परिवार से अलग रहता था. जानकारी में आया है कि आयुष के कहने पर साले ने बेटे के ऊपर गोली चलाई है. अगर ऐसा है तो दोषियो के खिलाफ कार्रवाईहोनी चाहिए.खुद पकड़कर कर दूंगा पुलिस के हवालेसांसद ने बताया कि अगर बेटे के बारे में कोई जानकारी मिलती है या कोई संपर्क होता है तो मैं स्वयं बेटे को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दूंगा क्योकि सुनने में आ रहा है कि बेटे ने खुद अपने ऊपर हमला करवाया है.


बेटे ने की लव मैरिज, परिवार से रहता था अलग

कौशल किशोर ने बताया कि बेटे ने लव मैरिज किया था, उसके बाद से वह अपने परिवार से अलग रह रहता था, घटना को लेकर जांच जारी है, हम लोगो को समझ नही आ रहा है लगाने कि आखिर उसने ने अपने साले से खुद पर गोली क्यों चलवाई


इनको फंसाने की थी साजिश

पुछाताछ के दौरान आयुष के साले ने बताया है कि "आयुष ने कुछ लोगों को फंसाने के लिए खुद पर गोली चलवाई है" घटना को कबूल करते हुए उसने बताया कि "इस घटना के पीछे चंदन गुप्ता, मनी जायसवाल और प्रदीप कुमार सिंह को फंसाने की साजिश रचते हुए इस घटना को अंजाम दिया गया था."


सांसद की ओर से नहीं मिली कोई तहरीर

डीसीपी नॉर्थ का कहना है कि अभी सांसद कौशल की तरफ से हमें कोई तहरीर नहीं मिली है. जब तहरीर मिलेगी तो उस हिसाब से कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. पुलिस के मुताबिक आयुष रात करीब 2.45 बजे मड़ियांव होकर घर लौट रहा था. छठा मील के पास उस पर फायरिंग की गई. गोली आयुष के दाहिने हाथ में लगी है.

Last Updated : Mar 3, 2021, 1:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details