लखनऊ: राजधानी में बीजेपी के एमएलसी बुक्कल नवाब ने बड़े मंगल के अवसर पर हनुमान चालिसा का पाठ किया. कोरोना महामारी के खात्मे के लिए भगवान हनुमान जी से प्रार्थना की. इस मौके पर बड़ी संख्या में मुस्लिम महिलाएं भी पंडाल में मौजूद रहीं और सभी ने हिन्दू-मुस्लिम एकता को बल देने के मकसद से ज्येष्ठ माह के आखिरी बड़े मंगल पर हनुमान जी को याद किया.
लखनऊ: बीजेपी एमएलसी बुक्कल नवाब ने हनुमान चालीसा का किया पाठ - बुक्कल नवाब ने पढ़ी हनुमान चालीसा
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में विधान परिषद सदस्य बुक्कल नवाब ने बड़े मंगल के अवसर पर मुस्लिम समर्थकों के साथ हनुमान चालीसा का पाठ किया. उन्होंने भगवान हनुमान जी से अपने पिता के आत्मा की शान्ति और कोरोना जैसी महामारी से लड़ रहे देश के लिए प्रार्थना की.
हनुमान चालीसा का किया पाठ
भाजपा एमएलसी बुक्कल नवाब कभी मंदिर में घण्टा भेंट करते हैं, तो कभी गऊ दान कर सुर्खियों में रहते हैं. वहीं इस बार आखिरी बड़े मंगल के अवसर पर एमएलसी बुक्कल नवाब ने हर साल की तरह इस साल भी अपने पिता के आत्मा की शांति के लिए हनुमान चालीसा का पाठ किया. उन्होंने भगवान हनुमान जी से अपने पिता के आत्मा की शान्ति के साथ कोरोना जैसी महामारी से लड़ रहे देश के लिए प्रार्थना की.
हनुमान जी में है आस्था
भाजपा एमएलसी बुक्कल नवाब ने बताया कि भगवान हनुमान जी में उनकी आस्था पूर्वजों के समय से है. साथ ही उन्होंने कहा कि अयोध्या से लेकर लखनऊ तक उनके पूर्वजों ने मंदिर बनवाने का काम किया है.