उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी विधायक की गुंडागर्दी टोल कर्मियों के साथ की मारपीट - लखनऊ की ताजा खबर

लखनऊ को रायबरेली से जोड़ने वाले नेशनल हाईवे- 30 पर बने टोल प्लाजा पर बीजेपी विधायक व उनके समर्थकों ने टोल कर्मियों के साथ मारपीट की. टोल प्लाजा मैनेजर ने मामले में तहरीर दी है.

बीजेपी विधायक की गुंडागर्दी टोल कर्मियों के साथ की मारपीट.
बीजेपी विधायक की गुंडागर्दी टोल कर्मियों के साथ की मारपीट.

By

Published : Nov 29, 2020, 8:42 PM IST

लखनऊ: लखनऊ को रायबरेली से जोड़ने वाले नेशनल हाईवे- 30 पर बने टोल प्लाजा पर रविवार को टोल काटने से नाराज बीजेपी विधायक व उनके समर्थकों ने टोल कर्मचारियों के साथ मारपीट की. टोल प्लाजा मैनेजर ने बताया कि पहले भी विधायक के द्वारा करीब 200 गाड़ियों को टोल से बिना शुल्क दिए जाने की मांग की गई थी. मारपीट की पूरी घटना टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

बीजेपी विधायक की गुंडागर्दी टोल कर्मियों के साथ की मारपीट.
सीसीटीवी में साफ देखा जा सकता है कि भाजपा विधायक राम नरेश रावत और उनके समर्थक किस तरह से टोल मैनेजर व कर्मचारियों के साथ मारपीट कर रहे हैं. वहीं टोल प्लाजा मैनेजर धीरज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि विधायक के द्वारा पहले भी लेटर हेड पर करीब 250 गाड़ियों को बिना टोल शुल्क दिए जाने की मांग की गई थी. मैनेजर ने कहा कि विधायक ने यह भी कहा था कि जब उनका कोई नाम ले, तो गाड़ी टोल प्लाजा से बिना टोल शुल्क के पास होनी चाहिए.


उन्होंने बताया कि रविवार को विधायक की कुछ गाड़ियां टोल से गुजर रही थीं, जिसे लेकर टोल कर्मियों ने आपत्ति जताई. जिस पर विधायक और उनके समर्थकों ने टोल कर्मियों के साथ मारपीट की. वहीं मैनेजर ने बताया कि विधायक ने धमकी दी है कि उनकी व उनके नाम से गाड़ियां टोल से बिना शुल्क ने नहीं निकलेगी, तो आगे भी इस तरह की मारपीट की जाएगी.मैनेजर ने बताया कि इस संबंध में निगोहा थाने में एफआईआर की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details