उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी विधायक राकेश राठौर ने अखिलेश यादव से की मुलाकात, बीजेपी ने दी कड़ी प्रतिक्रिया - assembly election

कुछ समय पूर्व विधायक राकेश सिंह का एक ऑडियो भी वायरल हुआ था जिसमें उन्होंने सरकार की योजनाओं को लेकर तमाम तरह के सवाल उठाए थे. यह बात भी सामने आई थी कि अधिकारी उनकी बात नहीं सुनते हैं और वह लगातार समाजवादी पार्टी के संपर्क में थे. अब जब उनकी फोटो वायरल हुई तो सब कुछ सामने आ गया.

बीजेपी विधायक राकेश राठौर ने अखिलेश यादव से की मुलाकात
बीजेपी विधायक राकेश राठौर ने अखिलेश यादव से की मुलाकात

By

Published : Sep 12, 2021, 8:43 PM IST

लखनऊः भारतीय जनता पार्टी के सीतापुर सदर से विधायक राकेश राठौर अखिलेश यादव से मुलाकात की. जिसके बाद राजनीतिक गलियारे में हड़कंप मच गया. भाजपा विधायक का पार्टी के धुर विरोधी सपा के सुप्रीमो अखिलेश यादव से मुलाकात के तमाम तरह के सियासी मायने निकाले जाने लगे. कहा जा रहा है कि भारतीय जनता पार्टी के कई विधायक समाजवादी पार्टी के संपर्क में है और चुनाव से पहले वह कभी भी सपा का दामन थाम सकते हैं.


ऐसे में जब अखिलेश यादव के साथ बीजेपी विधायक राकेश राठौर की फोटो सोशल मीडिया में सामने आई तो सवाल भी उठने लगे. एक दिन पहले अखिलेश यादव से मुलाकात की फोटो आज लीक हुई है. लीक होने के बाद विधायक ने खुद सोशल मीडिया में फोटो अखिलेश यादव से मुलाकात की पोस्ट की है.

इस पूरे मामले में भारतीय जनता पार्टी का कहना है कि यह जनता के साथ विश्वासघात है और जनता उन्हें कभी माफ नहीं करेगी. जनता उन्हें भाजपा के टिकट पर चुनती है और अब वह अगर अखिलेश यादव से मिलते हैं तो स्वाभाविक सी बात है कि वह भाजपा की रीति नीति के खिलाफ काम कर रहे हैं. पार्टी के वरिष्ठ जन इसका संज्ञान लेंगे और यह जनता और पार्टी के साथ विश्वासघात है.


उल्लेखनीय है कि कुछ समय पूर्व विधायक राकेश सिंह का एक ऑडियो भी वायरल हुआ था जिसमें उन्होंने सरकार की योजनाओं को लेकर तमाम तरह के सवाल उठाए थे. यह बात भी सामने आई थी कि अधिकारी उनकी बात नहीं सुनते हैं और वह लगातार समाजवादी पार्टी के संपर्क में थे. अब जब उनकी फोटो वायरल हुई तो सब कुछ सामने आ गया.

विधायक के करीबियों का कहना है कि वह समाजवादी पार्टी में शामिल हो सकते हैं. वहीं भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता हीरो वाजपेयी ने इसे जनता और पार्टी के साथ विश्वासघात बताते हुए पार्टी के खिलाफ की गई एक्टिविटी करार दिया है. वहीं इस पूरे मामले में विधायक से संपर्क करने की कोशिश की गई तो उन्होंने फोन नहीं उठाया.

पढ़ें-विधानसभा चुनाव 2022ः 'जन आशीर्वाद यात्रा' लेकर यूपी की सड़कों पर निकलेंगे जयंत चौधरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details