लखनऊः भारतीय जनता पार्टी के सीतापुर सदर से विधायक राकेश राठौर अखिलेश यादव से मुलाकात की. जिसके बाद राजनीतिक गलियारे में हड़कंप मच गया. भाजपा विधायक का पार्टी के धुर विरोधी सपा के सुप्रीमो अखिलेश यादव से मुलाकात के तमाम तरह के सियासी मायने निकाले जाने लगे. कहा जा रहा है कि भारतीय जनता पार्टी के कई विधायक समाजवादी पार्टी के संपर्क में है और चुनाव से पहले वह कभी भी सपा का दामन थाम सकते हैं.
ऐसे में जब अखिलेश यादव के साथ बीजेपी विधायक राकेश राठौर की फोटो सोशल मीडिया में सामने आई तो सवाल भी उठने लगे. एक दिन पहले अखिलेश यादव से मुलाकात की फोटो आज लीक हुई है. लीक होने के बाद विधायक ने खुद सोशल मीडिया में फोटो अखिलेश यादव से मुलाकात की पोस्ट की है.
इस पूरे मामले में भारतीय जनता पार्टी का कहना है कि यह जनता के साथ विश्वासघात है और जनता उन्हें कभी माफ नहीं करेगी. जनता उन्हें भाजपा के टिकट पर चुनती है और अब वह अगर अखिलेश यादव से मिलते हैं तो स्वाभाविक सी बात है कि वह भाजपा की रीति नीति के खिलाफ काम कर रहे हैं. पार्टी के वरिष्ठ जन इसका संज्ञान लेंगे और यह जनता और पार्टी के साथ विश्वासघात है.