लखनऊ: विधान परिषद की 27 सीटों के लिए सुबह 8 बजे से ही मतदान जारी है. जिलों के सभी ब्लॉक मुख्यालयों के साथ ही नगर निगम मुख्यालयों में अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने को जनप्रतिनिधियों की जुटान लगातार हो रही है. अबकी मुख्य तौर पर मुकाबला भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी के बीच है. वहीं, कुल 36 सीटों में से 9 सीटों पर भाजपा पहले ही निर्विरोध जीत चुकी है. बस उनके प्रत्याशियों को प्रमाणपत्र मिलना बाकी है. हालांकि, भारतीय जनता पार्टी इन चुनावों में सभी सीटों को जीतने का दावा कर रही है. जबकि समाजवादी पार्टी का आरोप है कि चुनाव में भारतीय जनता पार्टी सरकारी मशीनरी का इस्तेमाल करके पहले तो उनके प्रत्याशियों को नामांकन करने से रोक रही थी और अब वोटरों को भी दबाव में ले रही है. जिससे उनके प्रत्याशी निर्भय होकर चुनाव प्रक्रिया में भाग नहीं ले पा रहे हैं.
वहीं, दूसरी ओर यहां नगर निगम मुख्यालय पर भारतीय जनता पार्टी के लखनऊ उत्तर विधानसभा क्षेत्र से विधायक डॉ. नीरज वोरा ने कहा कि समाजवादी पार्टी जो आरोप लगा रही है वो उनकी खुद की संस्कृति है. भारतीय जनता पार्टी पूरी निष्पक्षता के साथ एमएलसी के चुनाव में उतरी है और पूरी मजबूती के साथ सभी सीटों को जीत कर उच्च सदन में भी अपना बहुमत साबित करेगी.