लखनऊः राजधानी लखनऊ में कोरोना वायरस की महामारी फैलने को रोकने के लिए जनप्रतिनिधि शासन और प्रशासन से मिलकर लगातार काम कर रहे हैं. इसी कड़ी में लखनऊ उत्तर विधानसभा के भाजपा विधायक डॉक्टर नीरज बोरा ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी के साथ अलीगंज स्थित बाल महिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया.
अस्पताल में निरीक्षण के दौरान विधायक ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी संजय भटनागर से करोना से संबंधित जानकारी हासिल की. साथ ही कोरोना महामारी के हर चुनौती से निपटने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए. इस दौरान अस्पताल में उपलब्ध सुविधा के साथ को भी संबंधी आवश्यकताओं पर विचार विमर्श किया.
पढ़ें-हाईकोर्ट ने कहा, गांव की चिकित्सा व्यवस्था राम भरोसे
विधायक नीरज बोरा ने इस महामारी से निपटने के लिए ज्यादा से ज्यादा चिकित्सीय उपकरणों में खर्च किए जाने की बात कही. इसके पहले विधायक डॉक्टर नीरज बोरा ने महामारी से निपटने के लिए अपनी क्षेत्रीय विकास निधि से बाल महिला चिकित्सालय को ₹50,00,000 धनराशि उपलब्ध कराई थी. इस धनराशि से मुख्य चिकित्सा अधिकारी ऑक्सीजन आपूर्ति उत्पादन संयंत्र एक आईसीयू वार्ड व पोर्टेबल एक्स-रे मशीन के साथ अन्य उपयोगी संयंत्र सहित बाल महिला चिकित्सालय में लगाए जाने की बात कही.
विधायक ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को जानकीपुरम के क्षेत्रवासियों को बेहतर चिकित्सा उपलब्ध कराए जाने का निर्देश दिया. साथ ही जानकीपुरम में चिकित्सा के लिए जल्द ही एक बड़ा हाल बनाने का आश्वासन दिया. इसके अतिरिक्त उन्होंने लखनऊ उत्तर विधानसभा के क्षेत्र के हर गली मोहल्ले के साथ चिकित्सालय में नियमित सैनिटाइज कराए जाने के भी निर्देश दिए.