लखनऊः पंचायत चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी लगातार बैठकें आयोजित कर रही है. इन बैठकों में प्रत्याशियों के चयन पर मंथन किया जा रहा है. रविवार को भारतीय जनता पार्टी मुख्यालय पर आयोजित बैठक में पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और संगठन महामंत्री सुनील बंसल मौजूद रहे. इस मौके पर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में अच्छे प्रत्याशियों को उतारने को लेकर विचार-विमर्श किया गया.
पंचायत चुनाव को लेकर बीजेपी में बैठकें शुरू, जानें किनकी है तलाश
आगामी पंचायत चुनाव को लेकर बीजेपी लगातार बैठकें कर रही है. शनिवार को राजधानी लखनऊ में बीजेपी कार्यालय में बैठक से पहले बीजेपी प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह ने कहा कि चुनाव में हम बेहतर प्रत्याशी देने के लिए बैठकें की जा रही हैं.
बैठक का उद्देश्य प्रत्याशियों का बेहतर चयन
भारतीय जनता पार्टी अन्य पार्टियों की तुलना में सभी चुनाव में ज्यादा सक्रिय रहती है. दो माह बाद प्रदेश भर में पंचायत चुनाव होने हैं. इसे लेकर अभी से पार्टी ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. रविवार को प्रदेश कार्यालय पर बैठक आयोजित हुई. इसमें प्रत्याशियों के चयन को लेकर गंभीर चर्चा हुई. प्रदेश प्रभारी के साथ ही प्रदेश अध्यक्ष और संगठन महामंत्री ने विभिन्न जिलों में आयोजित होने वाली समन्वयक बैठकों पर भी विमर्श किया. 17 जनवरी तक सभी जिलों में समन्वयक बैठक होनी हैं. इसके साथ ही प्रत्याशियों के नाम पर भी आने वाले दिनों में मुहर लगनी है. इससे सभी प्रत्याशी पंचायत चुनाव की तैयारी में जुट सकें.
पंचायत चुनावों के लिए देंगे अच्छा नेतृत्व
यूपी बीजेपी प्रभारी राधामोहन सिंह ने कहा प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर लगातार बैठकें हो रही हैं. 17 जनवरी तक प्रदेश के सभी जिलों में समन्वयक और जिला पंचायतों की बैठक होनी है. इन बैठकों में पंचायत चुनाव के लिए कुशल नेतृत्व के चयन पर विचार होगा. केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार बनने के बाद से शहरी निकायों को काफी धनराशि आवंटित की गई है. इस धनराशि का बेहतर इस्तेमाल करने के लिए कुशल नेतृत्व की जरूरत होती है. बैठकों में कुशल नेतृत्व को लेकर मंथन किया जा रहा है.