उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष ने की हवाई फायरिंग, पार्टी ने पद से किया बर्खास्त

बलरामपुर जिला से बीजेपी की महिला मोर्चा की अध्यक्ष मंजू तिवारी को हवाई फायरिंग करना महंगा पड़ गया. पार्टी ने कार्रवाई करते हुए मंजू तिवारी को पद से बर्खास्त कर दिया है.

बीजेपी महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष ने की हवाई फायरिंग
बीजेपी महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष ने की हवाई फायरिंग

By

Published : Apr 6, 2020, 1:40 PM IST

लखनऊ: बलरामपुर जिला से बीजेपी महिला मोर्चा की अध्यक्ष मंजू तिवारी को हवाई फायरिंग करना महंगा पड़ गया. भारतीय जनता पार्टी ने कार्रवाई करते हुए मंजू तिवारी को पद से बर्खास्त कर दिया है. मंजू तिवारी के खिलाफ कार्रवाई का फैसला प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने लिया.

बता दें कि मंजू तिवारी ने बीते रविवार को पीएम नरेंद्र मोदी की अपील पर कोरोना को हराने के लिए दीपक जलाने के बजाय, पति ओमप्रकाश तिवारी की लाइसेंसी रिवाल्वर से हवाई फायरिंग की थी. जिस पर भाजपा नेतृत्व ने उन्हें पहले फटकार लगाई फिर उनको पद से बर्खास्त कर दिया, हालांकि मंजू तिवारी ने इसके लिए माफी भी मांगी है.

बीजेपी नेतृत्व ने इस घटना को गंभीरता से संज्ञान लिया. कोरोना जैसी बीमारी से लड़ने के अभियान और पीएम नरेंद्र मोदी की अपील पर इस प्रकार से गैर जिम्मेदाराना कृत्य को लेकर मंजू तिवारी को पद से बर्खास्त किया. पार्टी ने ये संदेश देने की कोशिश भी की है, कि पार्टी की नीतियों सिद्धांतों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील के विरुद्ध जाकर इस प्रकार की हर्ष फायरिंग करना किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details