लखनऊ:भारतीय जनता पार्टी मुख्यालय पर पार्टी के सभी सांसदों की एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई है. इस बैठक में भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, दिनेश शर्मा प्रदेश, महामंत्री संगठन सुनील बंसल सहित सभी प्रदेश पदाधिकारी शामिल होंगे.
गृहमंत्री अमित शाह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देंगे मूलमंत्र
भाजपा की हो रही इस महत्वपूर्ण बैठक में पार्टी के सांसदों द्वारा गांधी जयंती के अवसर पर 2 अक्टूबर से क्षेत्रों में पदयात्रा निकालने को लेकर चर्चा होगी. गृहमंत्री अमित शाह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी लोगों को मूलमंत्र देंगे कि यात्रा को किस प्रकार से करना है. उसके माध्यम से सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाना है. संगठन को जमीनी स्तर पर किस प्रकार से मजबूत करना है, उसको लेकर सभी सांसद पद यात्रा के माध्यम से काम करेंगे.
गांधी जयंती को लेकर होगी चर्चा
भाजपा मुख्यालय पर शनिवार की बैठक में सभी प्रमुख लोग शामिल होंगे. महात्मा गांधी की जयंती 2 अक्टूबर के अवसर पर पदयात्रा निकालने पर चर्चा होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांधी जयंती के डेढ़ सौ वर्ष पूरे होने पर बड़े स्तर पर पदयात्रा शुरू करने की बात कही थी.