नई दिल्ली: दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद मनोज तिवारी शुक्रवार को गाजियाबाद पहुंचे. मोहन नगर स्थित आईटीएस इंस्टीट्यूट में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि वह पूरी तरह आश्वस्त हैं अयोध्या मामले का फैसला रामलला के पक्ष में आएगा. मुझे पूरा भरोसा है कि इसी महीने से भगवान राम का भव्य मंदिर बनाने का कार्य भी शुरू हो जाएगा.
इसी महीने से शुरू हो जाएगा राम मंदिर निर्माण कार्य: मनोज तिवारी
गाजियाबाद में एक कार्यक्रम में पहुंचे मनोज तिवारी ने कहा कि वह पूरी तरह आश्वस्त हैं कि अयोध्या मामले का फैसला रामलला के पक्ष में आएगा. मुझे पूरा भरोसा है कि इसी महीने से भगवान राम का भव्य मंदिर बनाने का कार्य भी शुरू हो जाएगा.
इसी महीने काम शुरू होने का भी जताया भरोसा
मीडियाकर्मियों के साथ बात करते हुए उन्होंने कहा कि 500 साल पहले भगवान राम का मंदिर तोड़ा गया था. तभी से यह संघर्ष जारी था. तब से लोगों ने धैर्य बनाये रखा और पिछले 68 सालों से कानून इस पर विचार कर रहा था. हम कानून को मानते हैं. मनोज तिवारी ने कहा कि हमें पूरा विश्वास है कि फैसला हमारे और भगवान राम को मानने वालों के पक्ष में होगा. यही नहीं उन्होंने इसी महीने भगवान राम के भव्य मंदिर के निर्माण का काम शुरू होने का भी पूरा भरोसा जताया.