उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाबरी विध्वंस केस: CBI कोर्ट में लालकृष्ण आडवाणी की सुनवाई पूरी, बोले- हम निर्दोष हैं

बाबरी विध्वंस केस में शुक्रवार को लखनऊ सीबीआई कोर्ट में भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी की सुनवाई पूरी की गई. उनकी सुनवाई सीआरपीसी की धाराओं के तहत दर्ज की गई.

बीजेपी नेता लालकृष्ण आडवानी.
बीजेपी नेता लालकृष्ण आडवानी.

By

Published : Jul 25, 2020, 8:00 PM IST

लखनऊ :बाबरी विध्वंस मामले में लखनऊ की विशेष सीबीआई अदालत में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी की सुनवाई पूरी हो गई. उनकी सुनवाई सीआरपीसी की धाराओं के तहत दर्ज की गई. आडवाणी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दिल्ली से अपना बयान दर्ज करा रहे थे. जिसमें उन्होंने कहा कि राजनीतिक विद्वेष के कारण उस समय की सरकार ने मुकदमा दर्ज कराया था, हम पूरी तरह से निर्दोष हैं. हालांकि जज के द्वारा कई तीखे सवाल लालकृष्ण आडवाणी से सुबह से लेकर अब तक पूछे गए.


बाबरी विध्वंस मामले में लखनऊ की विशेष सीबीआई कोर्ट में कई दिनों से सुनवाई चल रही है. गुरुवार को भाजपा के दिग्गज नेता मुरली मनोहर जोशी का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जज के समक्ष बयान दर्ज किए गए थे. वहीं आज यानी शुक्रवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी का दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बयान दर्ज किया गया. बयान में लालकृष्ण आडवाणी ने कहा कि मैं पूरी तरह से निर्दोष हूं. उस समय की तत्कालीन सरकार ने राजनीतिक विद्वेष के कारण मुकदमा दर्ज कराया था. लालकृष्ण आडवाणी से धारा 313 के तहत सुनवाई की गई.

बता दें कि इस केस में लगभग 32 आरोपी थे. जिनमें अब तक 30 लोगों की सुनवाई हो चुकी है. सभी आरोपी से लगभग 1050 सवाल पूछे गए. इसी कड़ी में शुक्रवार को दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लालकृष्ण आडवाणी से भी जज द्वारा 1050 सवालों के जवाब पूछे गए. इनमें कई सवालों के उन्होंने बखूबी जवाब दिए. वहीं कई सवालों पर उन्होंने जानकारी ना होने की बात कहते हुए टाल दिये.

ABOUT THE AUTHOR

...view details