उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

'बुर्का बैन' की विवादित बयान पर बीजेपी ने रघुराज सिंह को जारी किया 'कारण बताओ' नोटिस

योगी सरकार में दर्जा प्राप्त मंत्री रघुराज सिंह पर बीजेपी ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है. नोटिस में उनसे पूछा गया है कि क्यों न उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया जाए.

etv bharat
रघुराज सिंह पर जारी हुआ नोटिस

By

Published : Feb 10, 2020, 10:33 PM IST

लखनऊ:भारतीय जनता पार्टी ने विवादित बयान देने वाले मंत्री रघुराज सिंह को अनुशासनहीनता के आरोप में कारण बताओ नोटिस जारी किया है. प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के निर्देश पर पार्टी ने रघुराज सिंह को अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी करते हुए उनसे एक सप्ताह के भीतर जवाब देने को कहा है. नोटिस में उनसे पूछा गया है कि क्यों न उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया जाए.

रघुराज सिंह को जारी नोटिस
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि किसी भी बहन-बेटी या महिला फिर चाहे वह हिन्दू हो या मुस्लिम या किसी भी पंथ, मजहब, जाति या समुदाय से जुड़ी हो, उनकी मर्यादा के प्रतिकूल कोई भी टिप्पणी न स्वीकार है और न बर्दाश्त की जा सकती है. महिलाओं और बेटियों का सम्मान पार्टी की रीति-नीति है और उसका पालन करना हर कार्यकर्ता का दायित्व है. इससे इतर व्यवहार करने की अनुमति किसी को भी नहीं है.

बताया बुर्के का मनमाना इतिहास
भारतीय जनता पार्टी के नेता और श्रम एवं सेवायोजन विभाग के चेयरमैन राज्यमंत्री रघुराज सिंह ने मुस्लिम महिलाओं के बुर्का पहनने को लेकर विवादित बयान दिया था. उन्‍होंने कहा था कि श्रीलंका सहित अन्य कई देशों ने बुर्के पर प्रतिबंध लगाया हुआ है, इसीलिए भारत में भी इस पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए. बुर्के पर बैन लगाने से आतंकवाद पर लगाम लगाई जा सकेगी.


इसे भी पढ़ें:- प्रियंका गांधी की शिकायत पर मानवाधिकार आयोग ने यूपी मुख्य सचिव को जारी की नोटिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details