उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भाजपा से टिकट की आस में नेताओं ने होर्डिंगों से पाट दिया राजधानी, जुलूस निकालकर लगाया जाम

राजधानी लखनऊ में भाजपा के चुनाव प्रभारियों की बैठक को देखते हुए टिकट के इच्छुक नेताओं ने शहर भर में होर्डिंग लगाए हैं. साथ ही कुछ नेताओं ने जुलूस निकाला, जिसकी वजह से विधानसभा मार्ग कुछ समय के लिए जाम हो गया.

भाजपा से टिकट की आस में नेताओं ने होर्डिंगों से पाट दिया राजधानी.
भाजपा से टिकट की आस में नेताओं ने होर्डिंगों से पाट दिया राजधानी.

By

Published : Sep 22, 2021, 4:57 PM IST

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी के चुनाव प्रभारियों के राजधानी आगमन की भनक लगते ही शहर का बड़ा हिस्सा होर्डिंगों से पट गया है. चुनाव प्रभारियों को बुधवार को होने वाली बैठक में टिकट को लेकर होने वाले संभावित विश्लेषण पर भाजपा नेताओं की नजर है. इसलिए अपनी ओर ध्यान आकर्षित करने को लेकर नेताओं ने कोई कोर कसर नहीं छोड़ रखी है.

भाजपा से टिकट की आस में नेताओं ने होर्डिंगों से पाट दिया राजधानी.

कुछ नेताओं ने तो भाजपा कार्यालय के आसपास अपने समर्थकों के साथ जुलूस भी निकाला. जिसकी वजह से अति व्यस्त विधानसभा मार्ग पर कुछ समय के लिए जाम की स्थिति बन गई. मौके पर तैनात पुलिस कर्मियों के समय-समय पर होने वाले वीआईपी मूवमेंट को देखते हुए हाथ पैर फूल गए कार्यकर्ताओं को समझा-बुझाकर सड़क के किनारे किया गया.

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को भारतीय जनता पार्टी ने केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को मुख्य चुनाव प्रभारी घोषित किया है. इस टीम में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, अर्जुन राम मेघवाल और चार अन्य सदस्य शामिल हैं, जोकि बुधवार को शाम करीब 4:00 बजे प्रदेश पदाधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक करेंगे. इस बैठक में टिकट को लेकर होने वाले संभावित विश्लेषण पर भाजपा नेताओं की नजर है. चुनाव प्रभारियों की बैठक को लेकर टिकट के इच्छुक नेताओं के विषय में भी विचार-विमर्श हो सकता है. प्रभारियों की यह पहली बैठक है, इसलिए भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को प्रभावित करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं.

इसे भी पढ़ें-लखनऊ में भाजपा प्रभारियों की बैठक आज, चुनाव पर बनायेंगे रणनीति

हजरतगंज में भाजपा कार्यालय से लेकर मुख्यमंत्री आवास कालिदास मार्ग लोहिया पथ माल एवेन्यू और ऐसे आसपास के करीब 2 से 3 किलोमीटर की परिधि में सैकड़ों होर्डिंग्स लग चुके हैं. होर्डिंग्स में मुख्य रूप से धर्मेंद्र प्रधान और अनुराग ठाकुर की ही तस्वीरें नजर आ रही हैं. कार्यकर्ताओं के इन होर्डिंग और जुलूसों को लेकर भाजपा के प्रदेश मीडिया पैनल लिस्ट संजीव मिश्र ने बताया कि यह कार्यकर्ताओं का अपने नेताओं के प्रति प्रेम है. जो वे प्रदर्शित कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि 2022 में फिर से एक बार भाजपा की जीत होगी और योगी आदित्यनाथ सरकार के मुख्यमंत्री बनेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details