लखनऊ:उत्तर प्रदेश विधान परिषद में शिक्षक और स्नातक कोटे की खाली हुई 11 सीटों पर चुनाव होने हैं. राजनीतिक पार्टियों के साथ शिक्षक संघ भी इस चुनावी दंगल में कूदे हैं. रोचक बात यह है कि सत्ताधारी दल भाजपा ने केवल नौ उम्मीदवार ही घोषित किये हैं.
गोरखपुर-फैजाबाद सीट पर निर्णय ही नहीं ले सकी भाजपा
पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक भाजपा नेतृत्व गोरखपुर-फैजाबाद खंड शिक्षक सीट के लिए प्रत्याशी को लेकर निर्णय ही नहीं ले सका है. पार्टी सूत्रों का कहना है कि सीएम योगी के गृह नगर गोरखपुर की सीट को लेकर उम्मीदवार के नाम पर उनकी (योगी) सहमति नहीं मिल पाई. संगठन के समक्ष आखिरी वक्त तक दुविधा की स्थिति बनी रही. हाई प्रोफाइल सीट होने की वजह से संगठन सीएम योगी की सहमति के बगैर निर्णय लेने की स्थिति में नहीं रहा. यही वजह है कि गोरखपुर सीट पर प्रत्याशी नहीं उतारा जा सका.
वाराणसी खण्ड शिक्षक सीट पर भाजपा देगी समर्थन
इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी भाजपा ने प्रत्याशी नहीं उतारा है. भाजपा वाराणसी खंड शिक्षक सीट से चेत नारायण सिंह को समर्थन देने की तैयारी में है. चेत नारायण सिंह निवर्तमान एमएलसी हैं. वह इस बार भी चुनाव मैदान में हैं. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह मौखिक रूप से उन्हें समर्थन का एलान कर चुके हैं. समर्थन की लिखित घोषणा गुरुवार तक की जा सकती है.
भाजपा ने विधान परिषद की 11 में से केवल नौ सीटों पर ही क्यों उतारे उम्मीदवार
उत्तर प्रदेश विधान परिषद में 11 सीटों पर चुनाव होना है. इसके लिए चुनाव कार्यक्रम की घोषणा भी की जा चुकी है. विभिन्न राजनीतिक पार्टियों ने इसके लिए प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. वहीं भाजपा ने 11 सीटों में से केलव 9 सीटों पर ही अपने उम्मीदवार उतारे हैं.
मेरठ खंड शिक्षक सीट पर बीजेपी को मिलेगी टक्कर
मेरठ खंड शिक्षक सीट पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी श्रीश शर्मा को कड़ी टक्कर मिलने वाली है. मेरठ खंड शिक्षक सीट पर शिक्षक संघ शर्मा गुट के ओम प्रकाश शर्मा चुनाव मैदान में हैं. वह पिछले 48 वर्षों से एमएलसी हैं. शिक्षक सीटों पर पहली बार चुनाव लड़ रही भाजपा के प्रदेश महामंत्री अमरपाल मौर्य कहते हैं कि मेरठ ही नहीं उनके सभी उम्मीदवार विधान परिषद का चुनाव जीतेंगे. पार्टी की पूरी तैयारी है. हमारे कार्यकर्ता हर जगह जी-जान से जुटे हुए हैं. सभी प्रत्याशियों ने नामांकन कर दिया है. अमरपाल मौर्य ने बताया कि पार्टी ने नौ सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए हैं.
भाजपा प्रत्याशी चुनाव मैदान में
क्रं. सं. | चुनावी क्षेत्र | प्रत्याशी |
1 | लखनऊ खंड स्नातक क्षेत्र | अवनीश कुमार सिंह |
2 | वाराणसी खंड स्नातक क्षेत्र | केदारनाथ सिंह |
3 | आगरा खंड स्नातक क्षेत्र | मानवेंद्र प्रताप सिंह गुरु जी |
4 | मेरठ खंड स्नातक क्षेत्र | दिनेश कुमार गोयल |
5 | इलाहाबाद-झांसी खंड स्नातक क्षेत्र | यज्ञदत्त शर्मा |
6 | लखनऊ खंड शिक्षक सीट | उमेश द्विवेदी |
7 | आगरा खंड शिक्षक सीट | दिनेश चंद्र वशिष्ठ |
8 | मेरठ खंड शिक्षक सीट | श्रीश चंद्र शर्मा |
9 | बरेली-मुरादाबाद खंड शिक्षक सीट | डॉ हरी सिंह ढिल्लो |