लखनऊ : यूपी बीजेपी की कोर कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें पार्टी के तमाम बड़े नेता शामिल हुए. मुख्य रूप से सीएम योगी आदित्यनाथ, केशव प्रसाद मौर्य, डॉ. दिनेश शर्मा, राष्ट्रीय संगठन मंत्री शिव प्रकाश, लोकसभा चुनाव प्रभारी व केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा, डॉ. महेंद्र नाथ पांडे, सह प्रभारी गोर्धन झड़पिया, महामंत्री संगठन सुनील बंसल मुख्य रूप से उपस्थित रहे.
बीजेपी कोर कमेटी की बैठक आयोजित हुई. बीजेपी के इस कोर ग्रुप की महत्वपूर्ण मीटिंग में आज लखनऊ में हुए राहुल और प्रियंका गांधी के रोड शो पर भी चर्चा हुई, लेकिन पार्टी नेताओं ने इसे बहुत अधिक तवज्जो न दिए जाने की बात कहते हुए पार्टी के अभियानों को धरातल तक पहुंचाने पर जोर दिया. पार्टी नेताओं ने कहा कि प्रियंका हो या राहुल गांधी बीजेपी की चुनावी तैयारियों के आगे यह सब हवा-हवाई ही साबित होंगे. बीजेपी ने आमजन के हितों में काम किया है और इसी काम के आधार पर पार्टी जनता के बीच जाएगी.
बैठक में आगामी दिनों में होने वाले पार्टी के अभियान और कार्यक्रमों पर चर्चा हुई. बूथ स्तर तक बेहतर ढंग से पूरे करने के दिशा निर्देश संगठन से जुड़े लोगों को दिए गए. बैठक के बाद उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि 2019 लोकसभा चुनान में 73 प्लस सीटों पर कमल खिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इस दृष्टि से जहां अभियान होने वाले हैं उसको लेकर आज कोर ग्रुप की मीटिंग में चर्चा की गई. बीजेपी की 73 सीटों में रायबरेली और अमेठी भी शामिल है. प्रियंका गांधी के रोड शो को लेकर पार्टी पर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला.
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने राहुल गांधी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चोर कहने के सवाल पर कहा कि किसी के बारे में हम गलत भाषा नहीं बोल सकते, जिस तरह के शब्दों का प्रयोग पीएम के लिए हो रहा है वह देश सुनना नहीं चाहता. एक सांसद और राष्ट्रीय पार्टी के अध्यक्ष इस तरह के शब्द शोभा नहीं देते. उन्हें गलत भाषा का प्रयोग नहीं करना चाहिए. उन्होंने कहा कि आगामी 20 साल तक राहुल गांधी बीजेपी को हराने में सफल होंगे.
यूपी भाजपा के अध्यक्ष डॉ. महेंद्र पांडे ने बैठक के बाद कहा कि बीजेपी कोर टीम ने संगठनात्मक योजनाओं पर चर्चा की है. आगामी दिनों में जो कार्यक्रम होने वाले हैं, उनको लेकर भी चर्चा हुई. इसके अलावा अभी तक जो बूथ सम्मेलन हुए हैं, उनकी समीक्षा की गई है. मेरा परिवार भाजपा परिवार के अंतर्गत जो झंडे और स्टीकर लगाने हैं. वह अभियान भी शुरू होने वाला है. उसको लेकर भी पार्टी पदाधिकारियों के साथ चर्चा की गई. इसके अलावा आगामी दिनों में जो अन्य कार्यक्रम भी होने वाले हैं उनकी सफलता को लेकर पार्टी नेताओं के बीच चर्चा हुई.