उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Lucknow News : नगर निगम कार्यकारिणी चुनाव में भाजपा ने मारी बाजी, सभी प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित - भाजपा

लखनऊ नगर निगम कार्यकारिणी चुनाव में भाजपा ने कब्जा जमा लिया है. इस चुनाव में भाजपा के सभी प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 23, 2023, 12:30 PM IST

लखनऊ : नगर निगम कार्यकारिणी के लिए 12 सदस्य निर्विरोध चुन लिए गए. महापौर समेत 13 सदस्यीय कार्यकारिणी में भाजपा के 10, समाजवादी पार्टी के 2 पार्षद चुने गए. कांग्रेस व बसपा का कोई पार्षद कार्यकारिणी में नहीं पहुंच सका है. महापौर सुषमा खर्कवाल ने विशेष सदन की अध्यक्षता की. महापौर ने 12 नामांकन प्राप्त होने के बाद सभी को निर्विरोध सदस्य घोषित कर दिया. महापौर ने कहा कि 'चुने गए सभी सदस्य लखनऊ के प्रति सेवा भाव और कर्तव्य निष्ठा से काम करने का संकल्प लेने और लखनऊ को तीन गुनी गति से आगे बढ़ाने में सहयोग करेंगे.'


कार्यकारिणी चुनाव को लेकर 11:15 पर नगर निगम के त्रिलोकनाथ हाल में बैठक शुरू हुई. 12 सदस्य के चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हुई. भाजपा से 10 व सपा से 2 पार्षद ने नामांकन दाखिल किया. इसके बाद नाम वापसी की प्रक्रिया में किसी ने नाम वापस नहीं लिया, क्योंकि कार्यकारिणी के लिए सिर्फ 12 सदस्य ही चुने जाने थे और नामांकन भी 12 हुए. इस पर निर्वाचन की प्रक्रिया कराने की जरूरत ही नहीं पड़ी. सभी 12 प्रत्याशियों को निर्विरोध सदस्य घोषित कर दिया गया. महापौर सुषमा खर्कवाल ने सभी को माला पहनाकर कर बधाई दी, हालांकि कांग्रेस पार्षद मुकेश सिंह चौहान ने पहले चुनाव लड़ने की घोषणा की थी, लेकिन सदन में कांग्रेस के सिर्फ चार पार्षद हैं और चुनाव जीतने के लिए 11 वोट की जरूरत थी. देर रात भाजपा के पदेन सदस्यों की सूची में एमएलसी विजय पाठक व बृजलाल के नाम और जुड़ गए, इससे मुकेश चौहान के वोटों की गणित गड़बड़ा गई. क्रास वोटिंग से भी वोट हासिल करना मुश्किल था. ऐसे में मुकेश ने नामांकन दाखिल नहीं किया. सपा के लईक आगा व सुरेंद्र वाल्मीकि, भाजपा से रानी कनौजिया, हरिश्चंद्र लोधी, रंजीत सिंह, सौरभ सिंह मोनू, गिरीश गुप्ता, मुकेश सिंह मोंटी, पीयूष दीवान, शैलेंद्र वर्मा, उमेश सनवाल और अनूप कमल सक्सेना ने नामांकन किया. महापौर ने इन सभी को निर्विरोध निर्वाचित होने की घोषणा की.

धरने पर बैठे पार्षद

कांग्रेस पार्षद के भाषण पर हंगामा :नामांकन की प्रक्रिया पूरी होने से पहले मुकेश सिंह चौहान ने कांग्रेस सरकार के इतिहास का बखान करना शुरू कर दिया. कहा कि स्थानीय निकाय में 33 प्रतिशत महिलाओं के लिए आरक्षण पूर्व पीएम राजीव गांधी की देन है. उसी के कारण महापौर सदन में हैं और कई महिला पार्षद निर्वाचित हुई हैं. कांग्रेस पार्टी की सोच है कि इस 33 प्रतिशत महिला आरक्षण को लोक सभा एवं विधानसभा में लागू कराया जाये, जिससे महिलाओं को उचित प्रतिनिधित्व प्राप्त हो सके. मुकेश चौहान के इस भाषण पर हंगामा शुरू हो गया. भाजपा पार्षद राघव राम तिवारी ने आपत्ति जताते हुए कहा कि 'यह कांग्रेस का अधिवेशन नहीं है तो अन्नू मिश्रा समेत अन्य दूसरे भाजपा पार्षदों ने विरोध जताते हुए भारत 'माता की जय' व 'जय श्रीराम' का नारा लगाना शुरू कर दिया. इस पर मुकेश चौहान ने धार्मिक नारे लगाए जाने पर आपत्ति जताई, हालांकि मेयर ने कहा कि पीएम किसी पार्टी का नहीं होता है. मुकेश सिंह चौहान से कहा कि वह चुनाव लड़ने के लिए स्वतंत्र हैं, लेकिन उन्होंने समय सीमा समाप्त होने तक नामांकन नहीं किया. कांग्रेस पार्षद मुकेश सिंह चौहान ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व. नरसिम्हा राव ने तत्कालीन प्रतिपक्ष के नेता अटल बिहारी वाजपेयी को जेनेवा में संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार में कश्मीर में मानवाधिकार के मामलों में भारत का पक्ष रखने के लिए उनके नेतृत्व में एक डेलीगेशन भेजा था. पूर्व प्रधानमंत्री पं. जवाहर लाल नेहरू ने प्रथम मंत्रिमण्डल में श्यामा प्रसाद मुखर्जी को अपने मंत्रिमंडल में मंत्री बनाकर सरकार में स्थान दिया था. चौहान ने कार्यकारिणी में सभी दलों को स्थान देने की मांग की.

पार्षद पतियों को किया गया बाहर :नवनिर्वाचित सदन की गुरुवार को पहली बैठक थी. कई पार्षद पति भी सदन में पहुंच गए और आगे व पीछे बैठे गए थे. पत्रकार दीर्घा की ज्यादातर सीटों पर पार्षद पति का ही कब्जा था. सपा पार्षद दल के नेता सै. यावर हुसैन रेशू ने बाहरी लोगों को सदन से बाहर करने की मांग की. इस पर महापौर ने उन्हें बाहर करने का निर्देश दिया. निगम के कर्मचारियों ने पूरे सदन से सभी पार्षद पतियों व रिश्तेदारों को सदन से बाहर किया.

एक साल में रिटायर होंगे छह सदस्य :कार्यकारिणी में से एक सदस्य को कार्यकारिणी व सदन का उपाध्यक्ष चुना जाएगा. भाजपा के रंजीत सिंह के नाम पर सहमति बन चुकी है. रंजीत कई बार पार्षद रह चुके हैं इसलिए उनकी वरिष्ठता को देखते हुए अगले सदन की बैठक में उपाध्यक्ष के नाम की घोषणा होगी, हालांकि कुछ पार्षदों ने गिरीश गुप्ता के नाम का भी प्रस्ताव रखा, वहीं पहली कार्यकारिणी के 12 सदस्यों में से 6 सदस्य एक साल में रिटायर हो जाएंगे. उसके बाद फिर चुनाव से नए सदस्य चुने जाएंगे. इसके बाद बाकी के छह सदस्य रिटायर होंगे. इसके बाद चुने गए सभी 12 सदस्य अगला तीन साल का कार्यकाल पूरा करेंगे.


एमएलएसी मुकेश शर्मा ने दी बधाई :नगर निगम सदन के 103 पदेन सदस्य हैं. इनमें मौजूदा सांसद, विधायक और एमएलसी शामिल हैं. निर्विराध निर्वाचन व सदन स्थगित होने के बाद एमएलसी मुकेश शर्मा निगम पहुंचे. उन्होंने नई कार्यकारिणी सदस्यों समेत महापौर से मुलाकात की और बधाई देते हुए उज्जवल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दीं. इस अवसर पर महानगर महामंत्री त्रिलोक सिंह अधिकारी व पुष्कर शुक्ला भी उपस्थित थे.

भाजपा से पम्मी उप नेता :भाजपा से वरिष्ठ पार्षद सुशील कुमार तिवारी 'पम्मी' को सदन का उप नेता, शिव कुमार यादव गुड्डू को मुख्य सचेतक, राकेश मिश्रा को सचतेक और कोषाध्यक्ष राम नरेश रावत को बनाया गया है, वहीं, सपा से सै. यावर हुसैन रेशू व कांग्रेस से ममता चौधरी को पार्टी ने दल नेता घोषित किया है.

यह भी पढ़ें : अयोध्या में परिक्रमा मार्ग के चौड़ीकरण की प्रक्रिया शुरू, हजारों लोग होंगे बेघर

यह भी पढ़ें : KGMU में 1276 नर्सिंग ऑफिसर की भर्ती होगी, ऐसे करें आवेदन

ABOUT THE AUTHOR

...view details