लखनऊ:बसपा सुप्रीमो मायावती ने 17 पिछड़ी जातियों को अनुसूचित जाति में शामिल करने को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधा. मायावती ने आरोप लगाया कि बीजेपी असंवैधानिक काम करने और उप चुनाव में फायदा लेने के लिए इस तरह के फैसले कर रही है. वहीं बीजेपी ने अब इस पर पलटवार करते हुए कहा है कि मायावती ने खुद यह काम किया था और वह सबको न्याय दिलाने में भी सियासत कर रही हैं.
बीजेपी प्रवक्ता शलभमणि त्रिपाठी ने मायावती के बयान पर किया पलटवार. क्या है पूरा मामला-- उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार के द्वारा 17 पिछड़ी जातियों को अनुसूचित श्रेणी में शामिल करने का फैसला लिया गया.
- योगी सरकार के इस फैसले के बाद तमाम तरह के विवाद और बयान सामने आ रहे हैं.
बीजेपी प्रवक्ता शलभमणि त्रिपाठी ने मायावती के बयान पर पलटवार करते हुए कहा-
- बहुत से ऐसे लोग हैं, जिन्हें मुख्यधारा में नहीं लाया जा सका है.
- ऐसे तमाम लोग हैं जिन्हें आरक्षण के बारे में समझ ही नहीं है.
- ऐसे लोगों को को भी न्याय दिलाना है.
- 'सबका साथ सबका विश्वास' की अवधारणा पर सरकार काम कर रही है.
- मुख्यधारा में लाने के लिए पिछड़ी जातियों को अनुसूचित श्रेणी में शामिल करने का फैसला हुआ है.
- यह एक मील का पत्थर साबित होगा.
- मायावती इस पूरे प्रकरण पर सियासत कर रही है.
- मायावती ने भी इस प्रकार का फैसला करने का काम किया था.
- यह समझ से परे है कि अब वह इस प्रकार की बातें क्यों कर रही है.