उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: विधायक अब्दुल्ला आजम की सदस्यता समाप्त होने पर BJP बोली, फर्जीवाड़े में माहिर हैं आजम - लखनऊ की खबर

यूपी की स्वार विधानसभा सीट से विधायक अब्दुल्ला आजम की विधानसभा सदस्यता समाप्त होने पर BJP ने आजम खान पर निशाना साधा है. भाजपा प्रवक्ता अशोक पांडेय ने तंज कसते हुए कहा है कि आजम खान फर्जीगिरी का पर्याय बन चुके हैं.

ETV BHARAT
BJP ने आजम खान पर निशाना साधा

By

Published : Dec 17, 2019, 3:25 AM IST

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के विधायक अब्दुल्ला आजम की विधानसभा सदस्यता समाप्त होने के बाद बीजेपी ने समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान पर निशाना साधा है. बीजेपी के प्रवक्ता अशोक पांडेय ने तंज कसते हुए कहा कि वह तो फर्जीवाड़े के माहिर शुरू से ही रहे हैं.

BJP ने आजम खान पर निशाना साधा.


बीजेपी ने कसा तंज

जन्म तिथि प्रमाण-पत्र में फर्जीवाड़ा करने के आरोप में हाईकोर्ट ने समाजवादी पार्टी के विधायक अब्दुल्ला आजम की विधानसभा सदस्यता समाप्त करने का आदेश दिया है. जिसको लेकर बीजेपी ने अब्दुल्ला आजम के पिता आजम खान पर निशाना साधा है.

भाजपा प्रवक्ता अशोक पांडेय ने कहा कि आजम खान तो फर्जीवाड़े के माहिर शुरू से रहे हैं. हर काम में वह फर्जीवाड़ा करते रहे हैं तो इस काम में वह कैसे पीछे रहते. यह अपने आप में बड़ी बात है कि सत्ता के लालच में इन लोगों ने खूब गलत काम किए हैं. अब इनके खिलाफ 420 का भी मुकदमा दर्ज होना चाहिए. विधानसभा की सदस्यता समाप्त हो गई अच्छी बात है. उन्होंने कहा कि आजम खान फर्जीगिरी का पर्याय बन चुके हैं.




ABOUT THE AUTHOR

...view details