उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राज्यसभा उपचुनाव: सैयद जफर इस्लाम के निर्विरोध निर्वाचित होने पर CM योगी ने दी बधाई - sayed zafar islam wins unopposed in rajyasabha

उत्तर प्रदेश से राज्यसभा की एक रिक्त सीट के लिए होने वाले उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार सैयद जफर इस्लाम को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्यसभा के लिए सैयद जफर इस्लाम के निर्विरोध निर्वाचित होने पर हार्दिक बधाई दी है. बता दें कि राज्यसभा सदस्य अमर सिंह के निधन के बाद यह सीट खाली हुई थी.

etv bharat
जफर इस्लाम के प्रतिनिधि को प्रमाण पत्र सौंपते निर्वाचन अधिकारी ब्रज भूषण दुबे.

By

Published : Sep 4, 2020, 6:14 PM IST

Updated : Sep 5, 2020, 10:56 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश से राज्यसभा की एक रिक्त सीट पर होने वाले उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार सैयद जफर इस्लाम को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया है. राज्यसभा सदस्य अमर सिंह के निधन के बाद यह सीट खाली हुई थी. शुक्रवार को विधान भवन स्थित पुरुषोत्तम दास टंडन हॉल में वित्त संसदीय कार्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना की मौजूदगी में विशेष सचिव विधानसभा एवं निर्वाचन अधिकारी ब्रज भूषण दुबे ने निर्वाचित होने का प्रमाण पत्र जफर इस्लाम के अधिकृत प्रतिनिधि जेपीएस राठौर को सौंपा.

वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्यसभा के लिए सैयद जफर इस्लाम के निर्विरोध निर्वाचित होने पर हार्दिक बधाई दी. मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को जारी अपने शुभकामना संदेश में विश्वास व्यक्त किया कि राज्यसभा सांसद के तौर पर सैयद जफर इस्लाम जनहित को प्राथमिकता देकर संसद के उच्च सदन की गौरवशाली परंपरा में वृद्धि करेंगे.

  • राज्यसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी जफर इस्लाम निर्विरोध निर्वाचित हुए.
  • राज्यसभा सदस्य अमर सिंह के निधन के बाद एक सीट खाली हुई थी.
  • गोविंद नारायण शुक्ला के नामांकन वापस लेने के बाद निर्वाचित घोषित किया गया.



    निर्वाचन अधिकारी ब्रज भूषण दुबे ने बताया कि शुक्रवार को नामांकन पत्र वापसी का अंतिम दिन था. गोविंद नारायण शुक्ला ने अपना नामांकन वापस ले लिया. इसके बाद जफर इस्लाम उपचुनाव में एकमात्र प्रत्याशी रह गए. इस कारण उन्हें निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया. निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि अमर सिंह के निधन के बाद रिक्त हुई राज्यसभा सीट के लिए निर्वाचन के लिए सैयद जफर इस्लाम, गोविंद नारायण और महेश चंद शर्मा ने नामांकन दाखिल किया था.

महेश चंद शर्मा का नामांकन पत्र कोई प्रस्तावक न होने के कारण खारिज कर दिया गया था, जबकि गोविंद नारायण शुक्ला ने अपना नामांकन वापस ले लिया. इस कारण भाजपा उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. दरअसल कोरोना संक्रमित होने के कारण जफर इस्लाम नामांकन करने के लिए खुद नहीं आए थे. इस मौके पर भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष विजय बहादुर पाठक भी मौजूद रहे.

Last Updated : Sep 5, 2020, 10:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details