आज रायसीना संवाद का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी
रायसीना संवाद का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रायसीना संवाद के छठे संस्करण का उद्घाटन करेंगे. इस बार चर्चा की थीम वायरल वर्ल्ड रखी गई है. इसमें रवांडा के राष्ट्रपति पॉल कागमे और डेनमार्क की पीएम मेटे फ्रेडरिकसेन भी शामिल होंगी. चुनाव प्रचार में 24 घंटे की पाबंदी के खिलाफ आज धरने पर बैठेंगी ममता बनर्जी
आज धरने पर बैठेंगी ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल में चुनाव प्रचार में 24 घंटे की पाबंदी के खिलाफ मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मंगलवार यानी आज कोलकाता में धरने पर बैठेंगी. बनर्जी ने ट्वीट किया है कि निर्वाचन आयोग के अलोकतांत्रिक और असंवैधानिक फैसले के विरोध में मैं मंगलवार को 12 बजे से गांधी मूर्ति, कोलकाता में धरने पर बैठूंगी. चैत्र नवरात्र का आज से आरम्भ
चैत्र नवरात्रि का पर्व आज से शुरू नवरात्रि का पर्व आज से शुरू हो गया है. चैत्र नवरात्र 13 से 21 अप्रैल तक रहेंगे. कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए श्रद्धालुओं को मंदिरों में दर्शन-पूजन के दौरान कोविड गाइडलाइन का पालन करना होगा. सुशील चंद्रा आज संभालेंगे मुख्य चुनाव आयुक्त का पद
सुशील चंद्रा आज संभालेंगे मुख्य चुनाव आयुक्त का पद सुशील चंद्र को भारत के नए मुख्य चुनाव आयुक्त के रूप में नियुक्त किया गया है. वो मंगलवार को पदभार ग्रहण करेंगे और 14 मई, 2022 को सेवानिवृत्त होने से पहले एक साल से कम समय तक सेवा देंगे. दोहरे हत्याकांड में मुख्तार अंसारी केस की सुनवाई आज
मुख्तार अंसारी केस की सुनवाई आज उत्तर प्रदेश के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के खिलाफ दर्ज दोहरे हत्याकांड के मामले में आज सुनवाई होगी. माफिया मुख्तार अंसारी के खिलाफ दर्ज राम सिंह मौर्य दोहरे हत्याकांड की सुनवाई स्पेशल कोर्ट एमपी एमएलए में चल रही है.
विदेश मंत्री एस जयशंकर की ऑस्ट्रेलियाई विदेश मंत्री के साथ बैठक
एस जयशंकर की ऑस्ट्रेलियाई विदेश मंत्री के साथ बैठक भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर और ऑस्ट्रेलियाई विदेश मंत्री मारिसे पायने के बीच द्विपक्षीय संबंधों पर बैठक होगी. आज से जंतर-मंतर पर अनशन शुरू कर सकते हैं किसान
जंतर-मंतर पर अनशन शुरू कर सकते हैं किसान किसान आज से जंतर-मंतर पर अनशन शुरू कर सकते हैं. उन्होंने नई दिल्ली के DCP से इसकी अनुमति मांगी है. आज से गोरखपुर और अहमदाबाद के बीच शुरू होगी फ्लाइट
गोरखपुर से अहमदाबाद के बीच शुरू होगी फ्लाइट 13 अप्रैल से गोरखपुर से अहमदाबाद के लिए सीधी उड़ान शुरू होगी. यह सफर ढाई घंटे में पूरा होगा और किराए के तौर पर करीब 5600 रुपये खर्च करने पड़ेंगे. कोविड के बढ़ते प्रकोप की वजह से इस एयरपोर्ट पर सादगी के बीच यह सेवा शुरू होगी. आज आईपीएल में कोलकाता-मुंबई के बीच भिड़ंत
कोलकाता-मुंबई के बीच भिड़ंत आईपीएल के 14 वें सीजन में जीत से आगाज करने वाली कोलकाता नाइट राइडर्स की भिड़ंत आज मुंबई इंडियंस से होगी. चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में यह मुकाबला शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. निर्माता-निर्देशक और अभिनेता सतीश कौशिक का जन्मदिन
भिनेता सतीश कौशिक का जन्मदिन आज 13 अप्रैल को मशहूर निर्माता-निर्देशक और कॉमेडियन अभिनेता सतीश कौशिक का जन्मदिन है. वो बॉलीवुड के दिग्गज कॉमेडियन कलाकारों में से एक हैं. वह फिल्मों में सह कलाकार की भूमिका निभाने के लिए जाने जाते हैं, लेकिन सतीश कौशिक अपने अलग और खास अभिनय से लिए हमेशा सुर्खियों में रहते हैं.