- पीएम मोदी आज मुख्यमंत्रियों संग करेंगे बैठक
पीएम नरेंद्र मोदी आज देश के सभी मुख्यमंत्रियों के साथ कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर चर्चा करेंगे. इस दौरान राज्यों में कोरोना संक्रमण की स्थिति की भी समीक्षा होगी. बैठक में राज्यों के सुझाव के आधार पर टीकाकरण की रणनीति बनेगी.
- किसानों के प्रदर्शन से जुड़ी याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई
कृषि कानूनों को लेकर किसानों का प्रदर्शन जारी है. किसानों और सरकार के बीच अब आठ दौर की वार्ता हुई है, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं निकल पाया है. इसी बीच उच्चतम न्यायालय, नए कृषि कानूनों को चुनौती देने वाली कई याचिकाओं और दिल्ली की सीमा पर चल रहे किसानों के प्रदर्शन से जुड़ी याचिकाओं पर सोमवार को सुनवाई करेगा.
- 11 जनवरी को श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले की सुनवाई
श्री कृष्ण जन्म भूमि के मालिकाना हक और परिसर को अतिक्रमण मुक्त बनाने की मांग को लेकर गुरुवार को जिला न्यायालय में वादी-प्रतिवादी ने बहस की. कोर्ट ने दोनों पक्षों की बहस सुनी और देर शाम अपना फैसला सुनाया. इसमें कोर्ट ने कहा कि मामले की अगली सुनवाई 11 जनवरी को होगी.
- किसान आंदोलन का आज 47वां दिन
कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों के आंदोलन का आज 47वां दिन है. बता दें कि कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर किसान संगठन धरने पर बैठे हुए हैं. कड़ाके की ठंड में भी किसानों का प्रदर्शन जारी है.
- कर्नाटक में 7 नए मंत्री ले सकते हैं शपथ, कैबिनेट विस्तार पर आज होगा फैसला
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा को अपने मंत्रिमंडल के विस्तार के लिए शीर्ष नेतृत्व से हरी झंडी मिल गई है. अब लंबे समय से लंबित मंत्रिमंडल विस्तार की प्रक्रिया को वह आगे बढ़ा सकेंगे. बता दें कि येदियुरप्पा ने बीते रविवार को गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. शाह से मुलाकात के बाद येदियुरप्पा ने कैबिनेट विस्तार के बारे में बताया.
- बिहार राज्य मदरसा बोर्ड की परीक्षाएं आज से शुरू