- सीएम करेंगे 'किसान कल्याण मिशन' का शुभारंभ
प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ बुधवार को किसान कल्याण मिशन का शुभारंभ करेंगे. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री किसानों से संवाद करेंगे. सीएम योगी इस दौरान केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा किसानों की भलाई के लिए उठाए गए कदमों के बारे में किसानों को बताएंगे.
- किसान आंदोलन का आज 42वां दिन
केंद्र के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलनरत हैं. आज किसानों के आंदोलन का 42वां दिन है. किसान लगातार नए कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग कर रहे हैं. किसानों का कहना है कि जब तक यह कानून वापस नहीं हो जाते तब प्रदर्शन जारी रहेगा. किसानों और सरकार के बीच अब तक 8 दौर की वार्ता हो चुकी है. लेकिन, इस मुद्दे का कोई समाधान नहीं निकला.
- केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक आज
देश में चल रहे किसान आंदोलन के बीच बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई गई है. इस बैठक में कृषि कानून जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की जा सकती है. सूत्रों के मुताबिक, केंद्रीय मंत्रिमंडल ओबीसी के उपवर्गीकरण संबंधी आयोग के कार्यकाल को बढ़ाए जाने को लेकर भी चर्चा कर सकता है.
- भारत से ब्रिटेन के लिए उड़ान सेवाएं होंगी शुरू
भारत और ब्रिटेन के बीच उड़ान सेवाएं आज से फिर से शुरू होंगी, जबकि वहां से भारत के लिए उड़ान 8 जनवरी से बहाल होगी. पिछले महीने, इन सेवाओं को उत्परिवर्ती कोविड-19 स्ट्रेन (नए स्ट्रेन वाले कोरोना वायरस) के फैलाव को रोकने के लिए निलंबित कर दिया गया था.
- विदेश मंत्री के दौरे का दूसरा दिन
भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर के श्रीलंका दौरे का आज दूसरा दिन है. वह मंगलवार को श्रीलंका पहुंचे थे. वे वहां पर द्विपक्षीय संबंधों पर विस्तार से चर्चा करेंगे. इनमें मछुआरों को छोड़ने से लेकर कोलंबो बंदरगाह पर चल रहे प्रजोक्ट के मुद्दे भी शामिल हैं.
- ईस्ट बंगाल का एफसी गोवा से होगा सामना