उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आज दिनभर इन खबरों पर रहेगी खास नजर..

देश-दुनिया, खेल, मनोरंजन और राजनीति में क्या होने वाला है खास, ETV भारत पर एक क्लिक पर मिलेगी आपको पूरी जानकारी.

न्यूज टूडे.
न्यूज टूडे.

By

Published : Jan 6, 2021, 7:08 AM IST

  • सीएम करेंगे 'किसान कल्याण मिशन' का शुभारंभ

प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ बुधवार को किसान कल्याण मिशन का शुभारंभ करेंगे. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री किसानों से संवाद करेंगे. सीएम योगी इस दौरान केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा किसानों की भलाई के लिए उठाए गए कदमों के बारे में किसानों को बताएंगे.

सीएम योगी.
  • किसान आंदोलन का आज 42वां दिन

केंद्र के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलनरत हैं. आज किसानों के आंदोलन का 42वां दिन है. किसान लगातार नए कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग कर रहे हैं. किसानों का कहना है कि जब तक यह कानून वापस नहीं हो जाते तब प्रदर्शन जारी रहेगा. किसानों और सरकार के बीच अब तक 8 दौर की वार्ता हो चुकी है. लेकिन, इस मुद्दे का कोई समाधान नहीं निकला.

किसान आंदोलन का 42वां दिन.
  • केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक आज

देश में चल रहे किसान आंदोलन के बीच बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई गई है. इस बैठक में कृषि कानून जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की जा सकती है. सूत्रों के मुताबिक, केंद्रीय मंत्रिमंडल ओबीसी के उपवर्गीकरण संबंधी आयोग के कार्यकाल को बढ़ाए जाने को लेकर भी चर्चा कर सकता है.

पीएम मोदी.
  • भारत से ब्रिटेन के लिए उड़ान सेवाएं होंगी शुरू

भारत और ब्रिटेन के बीच उड़ान सेवाएं आज से फिर से शुरू होंगी, जबकि वहां से भारत के लिए उड़ान 8 जनवरी से बहाल होगी. पिछले महीने, इन सेवाओं को उत्परिवर्ती कोविड-19 स्ट्रेन (नए स्ट्रेन वाले कोरोना वायरस) के फैलाव को रोकने के लिए निलंबित कर दिया गया था.

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी.
  • विदेश मंत्री के दौरे का दूसरा दिन

भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर के श्रीलंका दौरे का आज दूसरा दिन है. वह मंगलवार को श्रीलंका पहुंचे थे. वे वहां पर द्विपक्षीय संबंधों पर विस्तार से चर्चा करेंगे. इनमें मछुआरों को छोड़ने से लेकर कोलंबो बंदरगाह पर चल रहे प्रजोक्ट के मुद्दे भी शामिल हैं.

विदेश मंत्री एस जयशंकर.
  • ईस्ट बंगाल का एफसी गोवा से होगा सामना

इंडियन सुपर लीग में आज एससी ईस्ट बंगाल का सामना एफसी गोवा से होगा. पहली जीत से उत्साहित एससी ईस्ट बंगाल की टीम एफसी गोवा के खिलाफ अपनी अच्छी फॉर्म को बरकार रखने के इरादे से उतरेगी. दूसरी तरफ गोवा की टीम लगातार तीसरी जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेगी. ईस्ट बंगाल की टीम अपनी इकलौती जीत के बाद नीचे से दूसरे स्थान पर चल रही है.

आईएसएल में ईस्ट बंगाल का एफसी गोवा से होगा सामना.
  • ए आर रहमान का जन्मदिन

जाने-माने संगीतकार ए आर रहमान का आज जन्मदिन हैं. ए आर रहमान का आज 54वां बर्थडे है.

ए आर रहमान.
  • एमपी CM इंदौर से पीएम स्वनिधि हितग्राहियों से करेंगे संवाद


मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज इंदौर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पीएम स्वनिधि के हितग्राहियों से संवाद करेंगे. कार्यक्रम दोपहर 2 बजे प्रारंभ होगा. सीएम शिवराज नगर निगम इंदौर, भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर को 15वें वित्त आयोग की अनुशंसा के आधार पर 149 करोड़ 5 लाख रूपये सिंगल क्लिक के माध्यम से ट्रांसफर करेंगे.

सीएम शिवराज.
  • कांग्रेस की बैठक

मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ के भोपाल स्थित आवास पर नगरीय निकाय चुनाव को लेकर आदिवासी बाहुल्य इलाके के नेताओं की बैठक आयोजित की जाएगी. बैठक में आगामी नगरीय निकाय चुनाव को लेकर रणनीति तैयार की जाएगी. वहीं कई नेताओं को अहम जिम्मेदारी भी दी जा सकती है.

पूर्व सीएम कमलनाथ.
  • अंतराष्ट्रीय कार्गो हब का लोकार्पण

इंदौर के अहिल्याबाई होलकर विमानतल पर नवनिर्मित अंतराष्ट्रीय कार्गो हब का आज लोकार्पण किया जाएगा. सीएम शिवराज सिंह चौहान इसका लोकार्पण करेंगे. इंदौर एयरपोर्ट पर स्थापित एयर कार्गो की बदौलत मालवा निमाड़ के तमाम तरह के उत्पादों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय बाजार में आसानी से मुहैया कराया जा सकेगा.

अहिल्याबाई होलकर हवाईअड्डा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details