लखनऊ: राजधानी के भातखंडे संगीत संस्थान अभिमत विश्वविद्यालय द्वारा दशम दीक्षांत समारोह का आयोजन आज 1 मार्च को किया गया. समारोह की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने की. पदम श्री डॉक्टर राजेश्वर आचार्य अध्यक्ष उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहे. यह आयोजन संस्थान की कला मंडपम प्रेक्षा ग्रह में संपन्न किया गया. जिसमें संस्थान के स्नातक और परास्नातक के कुल 117 छात्र-छात्राओं और पीएचडी के कुल 6 शोध छात्र छात्राओं को डिग्री प्रदान की गई. इस दौरान राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने दशम दीक्षांत समारोह की स्मारिका का विमोचन किया.
छात्र छात्राओं को नवाजा गया पदक से
भातखंडे संगीत संस्थान अभिमत विश्विद्यालय में दीक्षांत समारोह में छात्र और छात्राओं को पदक देकर सम्मनित किया गया. जिसे आनंदी बेन पटेल ने खुद अपने हाथों से दिया.
किसे मिले सबसे ज्यादा स्वर्ण पदक
सबसे ज्यादा स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले में उसमीत सिंह का नाम सबसे आगे रहा. उन्हें कुल मिलाकर छह स्वर्ण पदक दिए गए. उसमीत सिंह एमपीए के छात्र हैं और उनको ये 6 पदक गायन में मिले हैं. भातखंडे संगीत संस्थान अभिमत विश्वविद्यालय शास्त्रीय संगीत का प्रशिक्षण प्रदान करने वाली एक अभूतपूर्व संस्था है. जिसकी स्थापना पूर्व में सन 1926 में मैरिज कॉलेज ऑफ हिंदुस्तानी म्यूजिक के नाम से हुई थी. इस संस्था का 95 वर्ष का स्वर्णिम इतिहास रहा है.