लखनऊ : कृषि कानून के विरोध में किसान दिल्ली के कई बॉर्डर पर लगातार धरना और प्रदर्शन कर रहे हैं. किसानों का कहना है कि जब तक सरकार किसान विरोधी कानूनों को वापस नहीं लेगी, तब तक धरना चलता रहेगा. इसी क्रम में रविवार को सरोजनी नगर तहसील के अंतर्गत निजामपुर मझिगवां पंचायत भवन में भारतीय किसान यूनियन की आपातकालीन बैठक हुई. इसमें बाराबंकी में 24 फरवरी को होने वाले बीकेयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत किसान के महापंचायत की तैयारियों पर चर्चा की गई.
'बाराबंकी में होने वाले किसान महापंचायत को सफल बनाएं'
ब्लॉक अध्यक्ष बद्री प्रसाद रावत द्वारा सरोजनी नगर तहसील के अंतर्गत निजामपुर मझिगवां पंचायत भवन में बीकेयू की आपातकालीन बैठक हुई. बैठक में जिले के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे. जिला अध्यक्ष सरदार गुरमीत सिंह ने कहा कि बाराबंकी में होने वाले किसान महापंचायत को सफल बनाने के लिए ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग पहुंचे. सरदार गुरमीत सिंह ने कहा कि यूनियन किसानों के हित के लिए लगातार संघर्ष कर रही है. किसान भी हमें अपार जन समर्थन दे रहे हैं. इस दौरान उन्होंने सभी लोगों ने आपस में चर्चा कर हजारों की संख्या में ट्रैक्टर-ट्रॉलियों सहित बाराबंकी कूच करने को कहा.
बैठक में ये सभी रहे मौजूद
बैठक में जिला अध्यक्ष सरदार गुरमीत सिंह, मंडल उपाध्यक्ष राजेश सिंह, जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र वर्मा, जिला सचिव दिनेश पाल, जिला मीडिया प्रभारी करन गुप्ता (बीरू), जिला सचिव सुनील वर्मा, महिला नगर अध्यक्ष मान सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष बद्री प्रसाद रावत, ब्लॉक उपाध्यक्ष हनुमान प्रधान, ब्लॉक अध्यक्ष घनश्याम वर्मा, सोमेंद्र मौर्य, राम सिंह ग्राम अध्यक्ष रमेश रावत, ग्राम अध्यक्ष अजय कुमार एवं सैकड़ों की संख्या में महिलाएं और किसान कार्यकर्ता मौजूद रहे.