उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

निकाय चुनाव में काम आया भारतीय जनता पार्टी का मुस्लिम कार्ड, जानिए कितने प्रत्याशी जीते - निकाय चुनाव में भाजपा की जीत

यूपी निकाय चुनाव में मुस्लिमों को टिकट देने का भाजपा का फार्मूला कारगर साबित होता दिख रहा है. भारतीय जनता पार्टी ने 300 से अधिक टिकट मुसलमानों को दिए थे. भाजपा के इस समीकरण से निश्चित ही विपक्षी दलों को नकुसान पहुंचा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 13, 2023, 1:27 PM IST

लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी को नगर निकाय चुनाव में मुस्लिमों को टिकट देने का फार्मूला काम आ गया है. अब तक आए परिणामों में भारतीय जनता पार्टी के अनेक मुस्लिम उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है. इसके अलावा अनेक कड़ी टक्कर में बने हुए हैं. ना केवल निकाय चुनाव में बल्कि रामपुर की स्वार विधानसभा सीट पर भी भाजपा के सहयोगी दल अपना दल का मुस्लिम उम्मीदवार चुनाव जीत चुका है. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी ने 300 से अधिक टिकट मुसलमानों को दिए थे.


भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष कुंवर बासित अली ने बताया कि गोरखपुर से भाजपा प्रत्याशी हक़ीकून निशा की जीत हुई है. अमेठी नगर पंचायत वार्ड नंबर 2 से सभासद BJP प्रत्याशी जेबा खान जीती हैं. नगर पंचायत सिवालखास के वार्ड 5 से भाजपा प्रत्याशी शहजाद 15 वोट से विजयी हुए हैं. नगर पंचायत सिवालखास के वार्ड 3 से भाजपा प्रत्याशी रुखसाना 317 वोट से जीतीं, उन्हें 570 वोट मिले हैं. मुस्लिम प्रत्याशियों के यह तो शुरुआती रुझान हैं. भारतीय जनता पार्टी के अनेक अन्य मुस्लिम उम्मीदवार मजबूती से अपनी लड़ाई लड़ रहे हैं. लखनऊ के हुसैनाबाद वार्ड में भी भाजपा की महिला उम्मीदवार आगे चल रही हैं.

बात केवल निकाय चुनाव की ही नहीं है. स्वार विधानसभा के उपचुनाव में भाजपा के सहयोगी दल अपना दल के प्रत्याशी शफीक अंसारी ने भी जीत हासिल की है. वह भी मुस्लिम समुदाय से आते हैं. मजे की बात यह है कि उनके खिलाफ समाजवादी पार्टी ने हिंदू उम्मीदवार को उतारा था. इसके बावजूद अच्छी जीत हासिल कर चुके हैं. यह सीट पहले समाजवादी पार्टी के पास थी. आजम खान के पुत्र आजम अब्दुल्लाह की सदस्यता निरस्त होने के बाद यहां पर चुनाव हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details