उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भाजपा नेता की पीएम मोदी से मांग, '370 हटाओ 370 पाओ' ऑफर मार्च 2019 तक

बीजेपी नेता अशोक पांडे ने पीएम मोदी से मांग करते हुए फेसबुक पर एक पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि 370 हटाओ 370 पाओ ऑफर मार्च 2019 तक.

बीजेपी नेता अशोक पांडे

By

Published : Feb 19, 2019, 8:30 AM IST

लखनऊ: पुलवामा आतंकी घटना के बाद से पूरा देश आक्रोशित है और पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहा है. वहीं दूसरी ओर लोग शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं. बीजेपी के नेता अशोक पांडे ने पुलवामा आतंकी घटना को लेकर सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दी.

बीजेपी नेता अशोक पांडे ने फेसबुक पर किया पोस्ट.

बीजेपी नेता अशोक पांडे ने पीएम मोदी से मांग करते हुए फेसबुक पर एक पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि 370 हटाओ 370 पाओ ऑफर मार्च 2019 तक. बीजेपी नेता के इस फेसबुक पोस्ट से स्पष्ट है कि वह क्या कहना चाहते हैं. उन्होंने कश्मीर से 370 हटाकर 2019 के लोकसभा चुनाव में 370 सीटें पाने की बात कही है और इसके लिए उन्होंने मार्च 2019 तक ऑफर होने की भी बात अपनी फेसबुक पोस्ट के माध्यम से लिखी है.

ऐसे में समझा जा सकता है कि पुलवामा आतंकी घटना के बावजूद भी कुछ लोग किस प्रकार से अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने से बाज नहीं आ रहे हैं. केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार से बीजेपी के ही नेता किस प्रकार से मांग कर रहे हैं और उसके आधार पर किस प्रकार से राजनीतिक फायदा होगा इसको लेकर भी फेसबुक जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी टिप्पणी लिख रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details