उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊः सिविल अस्पताल में 1206 लोगों का आयुष्मान के तहत हुआ इलाज - उत्तर प्रदेश में आयुष्मान योजना

यूपी के लखनऊ सिविल अस्पताल में आयुष्मान योजना के तहत 1206 लोगों को लाभ दिया जा चुका है. सिविल अस्पताल के निदेशक ने बताया कि पिछले दिनों गोरखपुर के एक मरीज के कुल्हे को रिप्लेस किया गया. इसके लिए मरीज को सारी सेवाएं मुफ्त दी गई.

etv bharat
आयुष्मान भारत योजना.

By

Published : Feb 11, 2020, 9:28 AM IST

लखनऊः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना आयुष्मान योजना के तहत बेहतर चिकित्सा एवं स्वास्थ सेवाएं देने के लिए उत्तर प्रदेश के सभी अस्पताल तत्पर रहते हैं. इसी कड़ी में अब तक जिला अस्पतालों में लखनऊ का सिविल अस्पताल सबसे ज्यादा 1206 लोगों को आयुष्मान योजना का लाभ दिलाने में आगे रहा है. यह जानकारी सिविल अस्पताल के निदेशक डॉ. डीएस नेगी ने दी.

आयुष्मान योजना तहत लोगों को मिला रहा लाभ.

उत्तर प्रदेश में आयुष्मान योजना के तहत युद्धस्तर पर स्वास्थ विभाग द्वारा बेहतर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं दिलाने के तमाम प्रयास किए जा रहे हैं. इसी प्रयास में प्रदेश के अन्य जिलों में भी आयुष्मान कार्ड योजना का लाभ दिलाने के लिए कैंप आदि भी लगाए गए थे. आयुष्मान योजना के तहत 5 लाख रुपये तक का मुफ्त उपचार दिया जाता है. इसी कड़ी में अब राजधानी लखनऊ के जिला अस्पतालों में सबसे ज्यादा आयुष्मान योजना के तहत लोगों को इलाज देने में सिविल अस्पताल सबसे आगे है.

इसे भी पढ़ें-अयोध्या के सम्पूर्ण विकास के लिए तीर्थ विकास परिषद का होगा गठन : सीएम योगी

सिविल अस्पताल के निदेशक ने बताया कि अब तक 1206 लोगों को आयुष्मान योजना का लाभ दिला कर के उपचार दिया गया है. उन्होंने बताया कि गोरखपुर से आए मरीज को बाएं कूल्हे में काफी दर्द होने के चलते उसे सिविल अस्पताल में लाया गया था. इसके बाद यहां पर उसकी तमाम जांच की गई. मरीज के कुल्हे को रिप्लेस भी किया गया. इस पूरी प्रक्रिया में यूं तो बाहर से लाख से डेढ़ लाख के बीच में खर्च आता है, लेकिन इस मरीज को आयुष्मान योजना का लाभ दिला कर सभी सेवाएं मुफ्त दी गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details