लखनऊ. हिंदू धर्म में छठ पर्व काफी महत्व है. इस बार छठ पूजा 30 व 31 अक्टूबर को है. छठ के मौके पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु गोमती नदी के तट पर पहुंचकर सूर्य भगवान को अर्घ्य देते हैं. सूर्य भगवान को अर्घ्य देने के लिए राजधानी लखनऊ में तैयारियां शुरू हो गई हैं. जिला प्रशासन व नगर निगम की ओर से श्रद्धालुओं को सुविधा देने के लिए व्यवस्था की जा रही है. वहीं श्रद्धालु भी नदी तट पर पहुंच कर घाट पर बेदी का निर्माण कर रहे हैं.
हिंदू धर्म (Hindu Religion) की मान्यता के अनुसार सूर्य को अर्घ्य देते समय बेदी का उपयोग होता है जिसे घाट के किनारे बनाया जाता है. यहीं पर मां अपने बेटे की लंबी उम्र व उन्नति के लिए सूर्य भगवान को अर्घ्य देते हुए कामना करती है. गुरुवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालु घाट पर पहुंचे और बेदी का निर्माण किया.
घाट पर बेदी का निर्माण (Bedi making) कर रहे श्रद्धालुओं ने ईटीवी भारत के खास बातचीत में बताया कि छठ पूजा की काफी मान्यता है. पूर्वांचल क्षेत्र के लोगों के साथ अब उत्तर प्रदेश के लोग भी छठ को मनाते हैं. यह व्रत महिलाएं अपने पुत्र की लंबी उम्र की कामना के लिए रखती हैं.