KGMU में फूलों की रंगोली, खूबसूरत पीले फूलों से सजाया गया लाॅन - laucknow news
देश भर में आज बसंत पंचमी का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा है. मां सरस्वती के इस पावन पर्व को मनाने के लिए राजधानी लखनऊ के किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में बने मंदिर को पीले फूलों से सजाया गया है. सुबह मां सरस्वती की पूजा की गई. यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. विपिन पुरी ने मां सरस्वती की पूजा की.
केजीएमयू में फूलों की रंगोली
लखनऊःकिंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में आज बसंत पंचमी मनाई जा रही है. विश्वविद्यालय का लॉन बसंत पंचमी के अवसर पर रंग-बिरंगे और महकते फूलों से सजाया गया है. प्रशासनिक भवन से मां सरस्वती मंदिर के रास्ते को फूलों से सजाया गया है. सुबह मां सरस्वती जी की वंदना की गई. कुलपति डॉ. विपिन पुरी ने मां सरस्वती की पूजा अर्चना की.
देश भर में आज बसंत पंचमी का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा है. मां सरस्वती के इस पावन पर्व को मनाने के लिए राजधानी लखनऊ के किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में बने मंदिर को पीले फूलों से सजाया गया है. सुबह मां सरस्वती की पूजा की गई. यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. विपिन पुरी ने मां सरस्वती की पूजा की. मां सरस्वती की पूजा में सभी धर्मों के डॉक्टर, नर्स और स्टूडेंट भी मौजूद रहे. सभी ने मां सरस्वती की वंदना की और उन्हें पुष्प अर्पित किए.
पीले वस्त्र में दिखाई दिए सभी प्रोफेसर्स और स्टूडेंट्स
बसंत पंचमी वाले दिन मेडिकल यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर, डॉक्टर, नर्स और स्टूडेंट सभी पीले वस्त्रों में दिखाई दिए. पीले रंग के परिधानों में मंदिर में स्थापित मां सरस्वती की प्रतिमा के दर्शन किए गए. इस अवसर पर मंदिर और मंदिर के लोन को रंग बिरंगे और पीले हरम के फूलों से सजाया गया था. कई रंगोलियां बनाई गई. तो वही मेडिकल स्टूडेंट्स फूलों की रंगोली के साथ सेल्फी लेने में मग्न दिखाई दिए.
Last Updated : Feb 16, 2021, 2:13 PM IST