लखनऊ: ट्रेड यूनियनों की 28 और 29 मार्च को दो दिन देशव्यापी हड़ताल का अच्छा खासा असर दिखा. लखनऊ में सोमवार को सभी बैंक व डाकघर पूरी तरह से बंद रहे. हालांकि इस हड़ताल में कई प्राइवेट बैंक के कर्मचारी शामिल नहीं हुए. सूत्रों के मुताबिक इंडियन बैंक, सेंट्रल बैंक समेत कुछ बैंकों में हड़ताल का असर दिखा. साथ ही बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, पंजाब नेशनल बैंक के कुछ कर्मचारी अनुपस्थित रहे. चौक स्थित प्रधान डाकघर में भी कर्मचारी हड़ताल पर बैठे. प्रदेश में 500 करोड़ का लेनदेन प्रभावित हुआ. लखनऊ में 45 करोड़ का लेन-देन प्रभावित हुआ है.
यह भी पढ़ें : 1 अप्रैल से होने जा रहे ये बदलाव, बैंकिंग से लेकर टैक्स और पोस्ट ऑफिस के बदलेंगे नियम
हड़ताल को ऑफिसर विंग एआईबीओ का समर्थन:ऑल इंडिया बैंक एम्पलाई एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी एसके संगतानी ने कहा कि हमारी ऑफिसर विंग एआईबीओ बैंक यूनियन के साथ है. हम भी हड़ताल पर हैं. उनका कहना है कि हमारी भी कुछ मांगे हैं जिसको लेकर हम समर्थन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पब्लिक रिलेटेड हमारी दो डिमांड हैं.