लखनऊ:राजधानी में देर रात उस वक्त हड़कंप मच गया था, जब कोआपरेटिव बैंक में तैनात एक फोर्थ क्लास कर्मचारी अचानक नदी में आत्महत्या करने पहुंच गया. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस और डायल 112 ने किसी तरह बैंककर्मी रविंद्र कुमार की जान बचाई.
मड़ियाव इंस्पेक्टर विपिन कुमार का कहना है कि सूचना मिली थी मड़ियाव घैला पुल गोमती नदी पर कोई संदिग्ध व्यक्ति है. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसको पकड़ लिया. तब पता चला कि उसको बैंक से बिना कारण बताए सस्पेंड कर दिया था. जिसकी वजह से वह यहां खुदकुशी करने आया था. उसके पास से सस्पेंशन लेटर और खुदकुशी करने का प्रार्थना पत्र भी बरामद हुआ है