लखनऊ : राजधानी पुलिस ने इंडियन बैंक की एक मैनेजर को वाराणसी से गिरफ्तार किया है. आरोप है कि मैनेजर कम पढ़े लिखे खाता धारकों का पैसा निकालकर ऐश कर रही थी. बैंक के नए मैनेजर ने जब आरोपी महिला के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई तो मामला खुला और पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसे धर दबोचा.
Lucknow News : ग्राहकों से जालसाजी कर बैंक मैनेजर निकालती थी रकम, पुलिस ने किया खुलासा - मैनेजर को वाराणसी से गिरफ्तार किया
राजधानी पुलिस ने एक महिला बैंक मैनेजर को गिरफ्तार कर बड़ा खुलासा (Lucknow News) किया है. पुलिस के अनुसार, बैंक मैनेजर कम पढ़े लिखे खाता धारकों का पैसा निकालकर ऐश कर रही थी.
एडीसीपी पूर्वी सैय्यद अली अब्बास के मुताबिक, 'राजधानी के गोमतीनगर स्थित इंडियन बैंक की उजरियांव ब्रांच मैनेजर रहीं स्वाती सिंह के खिलाफ बीती 17 फरवरी को गोमतीनगर थाने बैंक के मुख्य प्रबंधक मनीष कुमार वर्मा ने एफआईआर दर्ज कराई थी. आरोप था कि स्वाती सिंह कम पढ़े-लिखे खाताधारक को बातों में फंसाकर उनसे निकासी बाउचर पर साइन करावाकर अपने पास रख लेती थी. बाद में उन्हें धीरे-धीरे निकाल लेती थी. यही नहीं उसने फर्जी तरीके से 15 लाख रुपये का एक डिमांड ड्राफ्ट भी जारी किया था. मुकदमा दर्ज होने के बाद स्वाती सिंह को बैंक से निलंबित कर दिया गया था और वह मौका पाकर फरार हो गई थी.'
ऐशो आराम पर खर्च कर रही थी रकम :जालसाज बैंक मैनेजर की गिरफ्तारी के लिए डीसीपी पूर्वी हृदयेश कुमार ने गोमती नगर इंस्पेक्टर दिनेश चंद्र मिश्र समेत कई पुलिस कर्मियों की टीम गठित की थी. स्वाती को वाराणसी से गिरफ्तार किया गया. इंस्पेक्टर ने बताया कि 'वह वाराणसी में एक निर्माणाधीन मकान में छिप कर रह रही थी. उन्होंने बताया कि आरोपी स्वाती बैंक में जालसाजी कर खाताधारकों के पैसे निकालकर अपने ऐशो आराम पर खर्च करती थी, यही नहीं उसने कुछ हिस्सा अपने व्यापार में भी इन्वेस्ट किया था. इंस्पेक्टर के मुताबिक, इस मामले में कई अन्य बैंक कर्मियों और लोगों के शामिल होने की आशंका है. उनकी जांच की जा रही है. बैंक से कर्मचारियों की सूची मांगी गई है. जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर अन्य कर्मियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें : BJP Meeting : निकाय चुनाव की घोषणा से पहले तय होगी भाजपा की रणनीति