उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

UP News : सरकारी कार्यालयों में प्लास्टिक बोतलों के इस्तेमाल और कागज के दुरुपयोग पर लगी रोक

सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल को लेकर कई बार पाबंदी (UP News) लगाई गई है, बावजूद इसके इस कारोबार पर अंकुश नहीं लगाया जा पा रहा है. वहीं इसको लेकर सरकार ने फिर सख्ती की है. मुख्य सचिव की ओर से सभी सरकारी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 1, 2023, 8:56 AM IST

लखनऊ :सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल और कागज की बर्बादी को लेकर प्रदेश की योगी सरकार ने एक बार फिर कड़ा कदम उठाया है. मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र की ओर से सभी सरकारी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि कार्यालयों में अधिक से अधिक सॉफ्ट कॉपी का इस्तेमाल किया जाए, जबकि बैठकों में पानी के लिए प्लास्टिक बोतल का उपयोग नहीं किया जाएगा. साथ ही हार्ड कॉपी का प्रयोग कम कम किए जाने के भी निर्देश दिए गए हैं. मुख्य सचिव की ओर से स्पष्ट कहा गया है कि इन निर्देशों का कड़ाई से तत्काल अनुपालन सुनिश्चित किया जाए.


पर्यावरण के लिए उचित नहीं है कागज और प्लास्टिक का प्रयोग : मुख्य सचिव की ओर से दिए गए निर्देशों में कहा गया है कि लगातार देखने में आ रहा है कि बार-बार निर्देशों के बावजूद विभागों द्वारा प्लास्टिक कवर तथा सिंगल साइड प्रिंट कर बुकलेट प्रस्तुत किया जा रहा है. कागज का दुरुपयोग तथा प्लास्टिक का प्रयोग पर्यावरण की दृष्टि से उचित नहीं है, जबकि पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन के प्रति संवेदनशीलता प्रत्येक अधिकारी की नैतिक एवं शासकीय जिम्मेदारी है.

सरकारी कार्यालयों को दिए गए हैं ये निर्देश :शासन के सभी अधिकारियों एवं विभागाध्यक्षों द्वारा ज्यादा से ज्यादा सॉफ्ट कॉपी का ही प्रयोग किया जाए. फिजिकल (हार्ड) कॉपी का प्रयोग कम से कम किया जाए तथा जब भी प्रिंट करने की आवश्यकता हो तो डबल साइड ही प्रिंट किया जाए. प्लास्टिक कवर और स्पाइरल बाइंडिंग का कदापि प्रयोग न किया जाए. समस्त पत्रावलियां ई-ऑफिस के माध्यम से ही भेजी जाएं, यदि भौतिक पत्रावलियां भेजना अपरिहार्य हो तो कागज के दोनों तरफ प्रिंट किया जाए. बैठकों में पानी के लिए प्लास्टिक बोलत का उपयोग कदापि न किया जाए.

यह भी पढ़ें : UP Budget Session 2023 : विधानसभा सत्र में आज बजट पर चर्चा, होंगे सवाल-जवाब

ABOUT THE AUTHOR

...view details