उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर रूट डायवर्जन प्लान जारी, 20 जनवरी से लखनऊ-अयोध्या मार्ग रहेगा बंद - लखनऊ अयोध्या ट्रैफिक रूट

अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर 17 से 22 जनवरी तक लखनऊ-अयोध्या मार्ग पर भारी वाहनों का आवागमन बंद रहेगा. इसके अलावा 20 जनवरी की रात से आम लोगों के लिए भी मार्ग बंद कर दिया जाएगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 17, 2024, 4:42 PM IST

लखनऊ : अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर 20 जनवरी की रात से ही लखनऊ-अयोध्या मार्ग आम लोगों के लिए बंद कर दिया जाएगा. इस मार्ग से सिर्फ वे ही लोग जा सकेंगे, जिनके पास राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा आयोजन का निमंत्रण और पास होगा. लखनऊ और बाराबंकी पुलिस के 1800 सौ जवान मिलकर अयोध्या जाने वालों को सुरक्षित रूट्स देंगे. इसके अलावा जाम लगने की स्थिति में यात्रियों को अवरोध से मुक्ति दिलाने के लिए टेक्नोलॉजी के माध्यम से डिजिटल फोर्स लगातार गूगल मैप पर नजर गड़ाए रहेगी.

डीसीपी ट्रैफिक लखनऊ हृदयेश कुमार ने बताया कि 17 से 22 जनवरी रात तक भारी वाहनों को लखनऊ अयोध्या मार्ग पर जाने से पूर्णतः प्रतिबंधित कर दिया गया है. इसके अलावा ऐसे हल्के वाहन जिन्हें अयोध्या या उसे क्रॉस करना हो, उन पर 20 जनवरी की रात से ही रोक लगा दी गई है. सिर्फ आमंत्रित या पासधारक लोगों को ही जाने की इजाजत होगी. भारी वाहनों के लिए अलग अलग मार्गों पर डाइवर्जन तय किया गया है. इसके अलावा जिन वाहनों को 20 से 22 जनवरी के बीच अयोध्या जिला पार कर जाना है, उन्हें पूर्वांचल एक्सप्रेस और किसान पथ होकर जाना होगा.



चप्पे चप्पे पर ट्रैफिक कर्मी रहेंगे मौजूद : राजधानी पुलिस कमिश्नरेट के पास पहले से ही 1200 ट्रैफिक कर्मी मौजूद हैं. इसके अलावा 400 अतिरिक्त ट्रैफिक कर्मी की डिमांड की गई है. डीसीपी ट्रैफिक ने बताया कि 20 तारीख से हम लखनऊ अयोध्या मार्ग में मौजूद पांच पॉइंट्स पर अतिरिक्त ट्रैफिक कर्मी तैनात रखेंगे. जो अयोध्या जाने वाले मेहमानों को सुरक्षित यात्रा देने के लिए उनकी सहायता के लिए तैनात रहेंगे. इसके अलावा दोनों वैकल्पिक मार्गों किसान पथ व पूर्वांचल एक्सप्रेस पर पीआरवी के साथ ही ट्रैफिक कर्मी मौजूद रहेंगे. किसी हाल में एक मिनट के लिए भी ट्रैफिक में अवरोध पैदा होने नहीं दिया जाएगा.


ट्रैफिक पुलिस की डिजिटल फोर्स भी की गई है एक्टिव :लखनऊ से होते हुए अयोध्या जाने वाले मेहमानों और वैकल्पिक मार्गों से जाने वाले अन्य वाहनों को सुगम यात्रा मुहैया कराने के लिए सड़क, चौराहों पर ही नहीं डिजिटल दुनिया में भी फोर्स एक्टिव रहेगी. डीसीपी ने बताया कि उनकी टीम ने गूगल मैप के अधिकारियों के साथ मिलकर दोनों वैकल्पिक मार्ग को भी अयोध्या लखनऊ मार्ग के रूप में प्रदर्शित करवा दिया है. इसके अलावा डिजिटल फोर्स 24 घंटे गूगल मैप पर नजर गड़ाए रहेगी. जैसे ही मैप पर किसी ऐसे स्थान पर जाम लगा प्रदर्शित होता है तो फोर्स तत्काल संबंधित थाने को सूचित करेगी.



लखनऊ में दो वैकल्पिक मार्ग तैयार : अयोध्या लखनऊ प्रमुख मार्ग जो चिनहट, बाराबंकी होते हुए अयोध्या जाता है वह 20 जनवरी से आम लोगों के लिए बंद कर दिया जाएगा. ऐसे में लोगों को किसी भी प्रकार की समस्या न हो इसके लिए दो वैकल्पिक मार्ग तय किए हैं. जिन्हें इन तारीखों के बीच बाराबंकी जाना हो उनके लिए पहला मार्ग अहिमामऊ से उतरकर सुल्तानपुर रोड होते हुए किसान पथ से इन्दिरानहर से होते हुए बाराबंकी जाने का मार्ग तैयार किया गया है. इसके अलावा जिन्हें अयोध्या पार किसी अन्य जिले में जाना हो तो दूसरे वैकल्पिक मार्ग पूर्वांचल एक्सप्रेस से होकर जाना होगा. 22 जनवरी के बाद भी पुलिस ने टूरिस्ट बसों को इन्हीं वैकल्पिक मार्गों से जाने के लिए कहा है ताकि प्रमुख अयोध्या मार्ग पर ट्रैफिक प्रेसर न बढ़े.

थाने और ट्रैफिक पुलिस हर किलोमीटर पर रहेगी मौजूद:लखनऊ से अयोध्या तक जगह-जगह पर थाने और ट्रैफिक पुलिस हर किलोमीटर पर मौजूद रहेगी. इसके अलावा पर्यटन पुलिस को भी तैनात किया गया है. सभी पुलिस और ट्रैफिक कर्मियों को अयोध्या जाने वाले लोगों के प्रति अपना व्यवहार विनम्र रखने के निर्देश दिए गए हैं. लखनऊ अयोध्या प्रमुख मार्ग पर थोड़ी थोड़ी दूरी पर साइन बोर्ड्स लगाए जाएंगे. जिसमें अयोध्या की दूरी और स्वागत के बोर्ड शामिल होंगे. दोनों वैकल्पिक मार्गों पर समुचित जगहों पर ही बस स्टैंड बनाए जा रहे हैं. अहिमामऊ से पहले शहीद पथ पर अयोध्या मार्ग के लिए दाहिने मुड़ने के शाइन लगाए जाएंगे. अयोध्या मार्ग पर पीआरवी की ड्यूटी बढ़ाई गई है. शहीद पथ एवं किसान पथ के किनारे की रेलिंग व बीच का गौडियन डिवाईडर की मरम्मत की जा रही. एयरपोर्ट से अयोध्या मार्ग जोड़ने वाले शहीद पथ पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं.

22 जनवरी तक भारी वाहनों के लिए डायवर्जन व्यवस्था

  • सीतापुर की ओर से भारी वाहन बाराबंकी/अयोध्या की ओर नहीं जा सकेंगे. सीतापुर की ओर से गोंडा, गोरखपुर की ओर जाने वाले वाहन सीतापुर से ही बहराइच होते हुए गोंडा गोरखपुर की ओर जाएंगे.
  • सीतापुर की ओर से आने वाले भारी वाहन जिन्हे बस्ती, संतकबीरनगर, अम्बेडकरनगर की ओर जाना वाले वाहन भिठौली तिराहा, इंजीनियरिंग काॅलेज चौराहा, टेढ़ी पुलिया चौराहा, कुर्सी रोड होते हुए बेहटा चौराहा, किसान पथ होते हुए सुल्तानपुर रोड से पूर्वांचल एक्सप्रेस वे होते हुए जाएंगे.
  • कानपुर की ओर से आने वाले भारी वाहन भी बाराबंकी-अयोध्या की तरफ नहीं जा सकेंगे. ये वाहन जुनाबगंज मोड़, मोहनलालगंज तिराहा, गोसाईगंज तिराहा सुल्तानपुर रोड से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे होते हुए जाएंगे.
  • आगरा एक्सप्रेस-वे और हरदोई की ओर से आने वाले भारी वाहन जिन्हें बस्ती, संतकबीरनगर, गोरखपुर, महाराजगंज, जाना है वे बाराबिरवा चौराहा से जुनाबगंज तिराहा से बांये मोहनलालगंज कस्बा चौराहा से दाहिने बछरावां से हैदरगढ़ होते हुए पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे होते हुए जा सकेंगे.
  • रायबरेली से आने वाले भारी वाहन, जिन्हें बस्ती, संतकबीरनगर, गोरखपुर, महाराजगंज, जाना है वे बछरावां से हैदरगढ़ होते हुए पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे होते हुए जा सकेंगे.





यह भी पढ़ें : बाई रोड अयोध्या जाने की सोच रहे हैं तो यह खबर पढ़ लें, नहीं तो लखनऊ में ही रोक लिए जायेंगे

हाईकोर्ट के सामने सर्विस लेन से नहीं गुजरेंगी रोडवेज बसें, जानिए क्यों लिया गया ऐसा निर्णय?

ABOUT THE AUTHOR

...view details