उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊः बलरामपुर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड का एसी खराब, मरीज परेशान

राजधानी लखनऊ के बलरामपुर अस्पताल में पिछले दिनों अस्पताल की इमरजेंसी में तमाम सेवाएं ध्वस्त मिली थीं. अस्पताल के निदेशक के दौरे के बाद तमाम सेवाएं दुरुस्त होने के दावे भी किए थे, बावजूद इसके एक बार फिर ये दावे खोखले साबित होते नजर आ रहे हैं.

अस्पताल की इमरजेंसी वार्ड का एसी खराब

By

Published : Jun 7, 2019, 12:23 PM IST

लखनऊः प्रदेश के बलरामपुर अस्पताल में यूं तो मरीजों और तीमारदारों को अस्पताल में सभी सुविधाएं देने का दावा किया जाता हैं, लेकिन मरीजों की हालत इमरजेंसी में भी दुरुस्त नहीं है. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि अस्पताल अति गंभीर मरीजों के स्वास्थ्य को कितनी गंभीरता से ले रहा है.

बलरामपुर अस्पताल में परेशान मरीज.

क्या है पूरा मामलाः

  • राजधानी लखनऊ के बलरामपुर अस्पताल में पिछले दिनों इमरजेंसी में तमाम सेवाएं ध्वस्त मिली थीं.
  • बलरामपुर अस्पताल के निदेशक के दौरे के बाद तमाम सेवाएं दुरुस्त होने के दावे भी किए गए थे.
  • एक बार फिर इन तमाम दावों की पोल खुल गई, क्योंकि अस्पताल की इमरजेंसी वार्ड मे एयर कंडीशनर की सुविधा न होने से मरीजों को गर्मी से परेशान देखा जा सकता है.
  • यहां पर अति गंभीर मरीजों को बेहतर ईलाज और बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने का दावा किया जाता है.
  • हालात ऐसे हैं कि मरीज के साथ आने वाले तीमारदार अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में मरीजों को पंखे से हवा देने पर मजबूर हैं.
  • अस्पताल की इमरजेंसी की हालत बदतर हो गई है, बावजूद इसके अस्पताल प्रशासन इस पूरे मामले पर आंखें मूंदे बैठा है.

अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में पर्याप्त एयर कंडीशनर लगे हैं, एक मरीज के साथ कई लोग आते हैं, इससे इमरजेंसी वार्ड का तापमान बढ़ जाता हैं.
-डॉ राजीव लोचन, निदेशक, बलरामपुर अस्पताल

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details