लखनऊ:राजधानी स्थित लखनऊ विश्वविद्यालय (lucknow university)में 15 जनवरी से बैक पेपर और इंप्रूवमेंट की परीक्षाएं शुरु होने जा रही हैं. इन परीक्षाओं के खत्म होने के बाद लविवि प्रशासन सेमेस्टर परीक्षाएं करवाने की योजना बना रहा है, जिसके मुताबिक 28 जनवरी से सेमेस्टर परीक्षाएं आरंभ होंगी.
LU में 15 जनवरी से शुरू होंगे बैक पेपर, 28 से सेमेस्टर परीक्षा - सेमेस्टर परीक्षाएं
28 जनवरी से शुरु होने वाली परीक्षाओं में विषम सेमेस्टर तीसरे, पांचवे, सातवें सेमेस्टर के स्टूडेंट्स की परीक्षाएं होंगी. ये परीक्षाएं करीब एक से डेढ़ माह तक चलेंगी. परीक्षा कार्यक्रम की जांच प्रक्रिया के चलते एलयू प्रशासन इसी सप्ताह के अंत तक सेमेस्टर परीक्षाओं का कार्यक्रम घोषित करेगा.
गौरतलब है कि लखनऊ विश्वविद्यालय में 28 जनवरी से आयोजित होने वाले सेमेस्टर एग्जाम के लिए परीक्षा कार्यक्रम लगभग तैयार हो चुका है. इसके लिए विवि प्रशासन अंतिम रुप देने में जुटा हुआ है. परीक्षा कार्यक्रम की जांच की प्रक्रिया के चलते एलयू प्रशासन इसी सप्ताह के अंत तक सेमेस्टर परीक्षाओं का कार्यक्रम घोषित करेगा.
28 जनवरी से शुरु होगी सेमेस्टर परीक्षाएं
विश्वविद्यालयके प्रशासनिक अधिकारियों के मुताबिक, 28 जनवरी से शुरु होने वाली परीक्षाओं में विषम सेमेस्टर तीसरे, पांचवे, सातवें सेमेस्टर के स्टूडेंट्स की परीक्षाएं होंगी. ये परीक्षाएं करीब एक से डेढ़ माह तक चलेंगी. विवि के सूत्रों की मानें तो विवि इन परीक्षाओं को इस साल एमसीक्यू प्रणाली से करा रहा है. इसका नतीजा यह होगा कि लखनऊ विश्वविद्यालय इन परीक्षाओं के खत्म होने के करीब 15 दिन के भीतर ही परिणाम घोषित करने की भी योजना तैयार कर रहा है. जिससे लखनऊ विश्वविद्यालय में अगला सत्र समय से शुरु हो सके.