लखनऊ : कश्मीर घाटी में हुए आतंकी हमले के विरोध में हर समुदाय और हर वर्ग के लोग अपनी नाराजगी और आतंकवाद के खिलाफ अपना गुस्सा व्यक्त जता रहे हैं. इसी क्रम में पुराने लखनऊ के एक मदरसे में सीआरपीएफ जवानों की शाहदत पर मदरसे के शिक्षकों और छात्रों ने आतंकी मसूद अजहर का पुतला जलाया और जमकर पाकिस्तान के खिलाफ नरेबाजी की.
लखनऊ : मदरसे में फूंका गया अजहर मसूद का पुतला - today news
पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए सैनिकों को लेकर देशभर में आक्रोश का माहौल है. वहीं देशभर में लोग शहीदों को नमन कर रहे है. दारुल उलूम अशरफिया मीनाईया मदरसे के छात्रों ने भी मोमबत्ती जलाकर शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी.
शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी
मदरसा जमात तब्लीगी लखनऊ में आतंकी अजहर मसूद का पुतला जलाया गया और पाकिस्तान विरोधी नारे के साथ लोगों ने जवानों की हत्या पर अपना गुस्सा व्यक्त किया. मदरसे के मौलाना जफर अब्बास के नेतृत्व में मदरसे के शिक्षक और छात्रों ने पुतले को आग लगाई और अपने गुस्से का जाहिर किया. इस मौके पर छोटे-छोटे बच्चे भी शामिल रहे. जिन्होंने हिंदुस्तान जिंदाबाद और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाकर अपने जवानों की शहादत को याद किया.